Haryana News: नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद अब नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल, से बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं. जिसको लेकर इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'BJP चुनावी हार के डर से 36 बिरादरी के भाईचारे को तोड़ने में लगी हुई है. इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था का नुकसान हो रहा है, डर के माहौल में कोई काम नहीं करना चाहता. पलायन की खबरें बहुत दुखद हैं. दंगों से नुकसान सिर्फ आम जन का होता है.'


'10 सीट भी नहीं जीत पाएगी'


इनेलो विधायक अभय चौटाला ने दो दिन पहले भी बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने दो बार प्रदेश के हालात खराब किए है एक बार जाट आंदोलन के समय राज कुमार सैनी को आगे करके भाईचारा तोड़ने का काम किया था और अब नूंह हिंसा को लेकर भी माहौल खराब करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता के कही भी नजदीक नहीं है वो 10 सीट भी नहीं जीत पाएगी, इसलिए माहौल खराब करवाया है. 


‘हिंसा के लिए सीएम जिम्मेदार’


अभय चौटाला ने नूंह हिंसा के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि नूंह के हालात सामान्य हो जाने के बाद इनेलो नूंह में डेलीगेशन भेजेगी. नूंह में हुए नुकसान की जानकारी ली जाएगी और विधानसभा सत्र में सवाल उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सीएम नूंह हिंसा को लेकर विधानसभा में चर्चा करेंगे. चौटाला ने कहा कि वो विधानसभा में काम रोको प्रस्ताव लेकर आएंगे. वहीं गृह मंत्री अनिल विज को बेचारा बताते हुए चौटाला ने कहा कि उनकी हालत को ऐसी है कि वो डीएसपी का भी तबादला नहीं कर सकते. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में BJP की एंट्री से सियासी बवाल, खट्टर सरकार पर आक्रमक हुई कांग्रेस-आप