Abhay Singh Chautala On INLD-BSP Meeting: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों की गतिविधियां बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में शनिवार (3 अगस्त) को इंडियन नेशनल लोकदल और बीएसपी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त रुप से बैठक हुई.  इस मौके पर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एकजुटता से हम हर चुनौती का सामना करेंगे. 


इस मौके पर मायावती के भतीजे और बीएसपी नेता आकाश आनंद भी मौजूद रहे. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ''असंध (करनाल) लोकसभा में आज "इनेलो-बसपा संयुक्त कार्यकर्ता बैठक" का आयोजन हुआ, जहां बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय आकाश आनन्द जी के साथ मिलकर हमने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया.''






INLD नेता अभय चौटाला ने आगे कहा, ''आपकी मेहनत और समर्पण ही हमारी ताकत है. एकजुटता से हम हर चुनौती का सामना करेंगे एवं एक खुशहाल हरियाणा का निर्माण करेंगे.'' बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो और बीएसपी के बीच पिछले महीने 11 जुलाई को गठबंधन हुआ है.


न्यूज एजेंसी आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई को इनेलो और बीएसपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी समझौता हुआ. इनेलो ने 53 और बसपा ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. दोनों पार्टियों ने चंडीगढ़ में संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी थी. बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा था कि सरकार बनने पर अभय चौटाला को प्रदेश में सीएम पद की कमान सौंपी जाएगी.


उन्होंने ये भी कहा था कि इनेलो और BSP का गठबंधन महज विधानसभा चुनाव तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अन्य छोटे-बड़े चुनावों में भी यह गठबंधन बना रहेगा. इससे पहले 6 जुलाई को अभय सिंह चौटाला और मायावती के बीच सीट बंटवारे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. इस दौरान आकाश आनंद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था समेत कुछ और मसलों को लेकर भी अपनी राय रखी थी.


ये भी पढ़ें:


मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 'मैं ना तो मैं टार्यड हूं और ना ही...'