Haryana Politics: अभय सिंह चौटाला का बड़ा हमला, '2024 के चुनाव में खत्म हो जाएगी JJP, सिर्फ बचेंगे 4 आदमी'
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने जेजेपी और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि इन्हें 8 साल के बाद प्रदेश की जनता की याद आई है. अब गांव-गांव जाकर लोगों से बात कर रहे हैं.
![Haryana Politics: अभय सिंह चौटाला का बड़ा हमला, '2024 के चुनाव में खत्म हो जाएगी JJP, सिर्फ बचेंगे 4 आदमी' Abhay Singh Chautala's big attack, 'JJP will end in 2024 elections, only 4 men will survive' Haryana Politics: अभय सिंह चौटाला का बड़ा हमला, '2024 के चुनाव में खत्म हो जाएगी JJP, सिर्फ बचेंगे 4 आदमी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/37dd3e9609bf6a21b17f80c3cdad6b771683192312817449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: इनेलो नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर जननायक जनता पार्टी (JJP) पर जमकर हमला बोला है. रोहतक में एक मीडिया से बातचीत के दौरान चौटाला ने कहा 2024 के विधानसभा चुनावों में जेजेपी पार्टी पूरी तरफ खत्म हो जाएगी. इस पार्टी में फिर सिर्फ 4 लोग ही बचने वाले है.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधचे हुए अभय चौटाला ने कहा कि इन्हें 8 साल के बाद प्रदेश की जनता की याद आई है. अब गांव-गांव जाकर लोगों से बात कर रहे है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वो चाहते है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ज्यादा से ज्यादा गांवों में जाएं और जिस भी गांव में ये जाएंगे वहां पर बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
दिग्विजय ने भी चाचा पर साधा था निशाना
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के जेल जाने वाले बयान को लेकर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मेरे चाचा का अपने पिता और भाई के जेल के संघर्ष से पेट नहीं भरा इसलिए भतीजे को भी जेल भिजवाना चाहते है. उन्होंने कहा अभय चौटाला पर भी अनेक मामले लंबित है ना वो भगवान से दुआ करते है कि उन्हें कभी जेल ना हो, अभय सिंह की सोच के साथ तो न्याय जनता को करना है. दिग्विजय ने कहा कि अभय चौटाला आज राजनीति में जहां भी हैं, ये उनकी सोच का ही परिणाम है और वे आज भी अपनी सोच को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं.
पहलवानों के समर्थन में उतरे अभय चौटाला
आपको बता दें कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को बचाने में लगी हुई है. लेकिन प्रदेश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बड़ी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली को चारों तरफ से बंद करके सरकार की अक्ल ठिकाने लगाई जा सकती है. उन्होंने खाप पंचायतों और राजनीतिक दलों से बैठक कर कोई बड़ा फैसला लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: Waris Punjab De: अमृतपाल सिंह का पुलिस को 'ऑफर', 'मुझे छोड़ दो, मैं अपराध...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)