ABP Cvoter Survey: संजय टंडन या मनीष तिवारी...चंडीगढ़ सीट पर किसे मिलेगी जीत? सर्वे में खुलासा
ABP Cvoter Chandigarh Survey: चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी ने संजय टंडन को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया है.
ABP Cvoter Chandigarh Survey: चंडीगढ़ में एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, चंडीगढ़ में एक बार फिर बीजेपी की जीत हो सकती है. इस बार बीजेपी ने यहां उम्मीदवार बदल दिए हैं. दो बार की सांसद किरण खेर की जगह पार्टी ने संजय टंडन पर भरोसा जताया. टंडन चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से मुकाबले के लिए इस बार सांसद मनीष तिवारी को टिकट दिया है. तिवारी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से जीत दर्ज की थी.
चंडीगढ़ में आप-कांग्रेस का गठबंधन
2019 के चुनाव में चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस ने पवन बंसल को टिकट दिया था. चंडीगढ़ सीट से सांसद रह चुके बंसल को इस चुनाव में किरण खेर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि चंडीगढ़ सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. हाल ही में इस गठबंधन को चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में सफलता मिली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इसका कितना फायदा लोकसभा चुनाव में मिलता है.
बीजेपी के टिकट पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में किरण खेर ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले 2004 और 2009 के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल से जीत दर्ज की थी.
डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के लिए पहले फेज के लिए प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.