ABP Cvoter Opinion Poll 2024: चंडीगढ़ में BJP को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस और AAP? सर्वे में साफ हुई तस्वीर
Chandigarh Lok Sabha Election Survey: चंडीगढ़ में लोकसभा की एक सीट है. इस बार के चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया है. इस समय बीजेपी की नेता और अभिनेत्री किरण खेर सांसद हैं.
![ABP Cvoter Opinion Poll 2024: चंडीगढ़ में BJP को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस और AAP? सर्वे में साफ हुई तस्वीर ABP Cvoter Opinion Poll 2024 for Chandigarh Lok Sabha Election aap congress alliance vs BJP ABP Cvoter Opinion Poll 2024: चंडीगढ़ में BJP को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस और AAP? सर्वे में साफ हुई तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/a12822843ca509f1453e807623a517f11710416740820124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandigarh ABP Cvoter Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है. इस बीच देश का मूड जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. ओपिनियन पोल में चंडीगढ़ के लोगों से भी राय ली गई. इसके मुताबिक, चंडीगढ़ की एक सीट पर एकबार फिर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है.
एबीपी-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 51 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) गठबंधन के खाते में 44 फीसदी वोट जा सकते हैं. अन्य को 5 फीसदी वोट मिल सकता है.
WATCH | चंडीगढ़ में NDA की जीत : सर्वे@romanaisarkhan | @Sheerin_sherry | https://t.co/smwhXURgtc#LokSabhaElections2024 #NDA #INDIAAlliance #OpinionPollOnABP pic.twitter.com/mQjcQnxjaa
— ABP News (@ABPNews) March 14, 2024
बता दें कि चंडीगढ़ में लोकसभा की एक सीट है. यहां से लगातार दो बार से अभिनेत्री और बीजेपी नेता किरण खेर जीत दर्ज कर रही हैं. इससे पहले 2009 और 2004 के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने जीत दर्ज की थी.
बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अब तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. कांग्रेस चंडीगढ़ में आम आदम पार्टी (आप) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
कौन होगा उम्मीदवार?
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इस बार आनंदपुर साहिब से सांसद पूर्व मंत्री मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बना सकती है. वहीं अटकलें हैं कि बीजेपी इस बार किरण खेर की जगह किसी दूसरे नेता को मौका देगी.
पिछले ही दिनों जब खेर से पूछा गया कि क्या वो चंडीगढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कुछ भी साफ कहने से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
सरकार बची...क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की चमकेगी किस्मत? झारखंड के सर्वे ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)