ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मंगलवार (12 मार्च) को हरियाणा में उठापटक के बीच सियासी गणित बदल गया है. प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है. नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य बदलने से पहले एबीपी सी-वोटर ने मतदाताओं के मन को झांकने की कोशिश की है. एबीपी सी-वोटर ने जो सर्वे किया है, उसके आंकड़े बेहद ही दिलचस्प हैं. सर्वे में बीजेपी को हरियाणा लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस और अन्य दलों को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.
एबीपी सी-वोटर सर्वे के मुताबिक हरियाणा में पार्टियों के वोट शेयर का आंकड़ा भी काफी चौंकाने वाला है. बीजेपी को 52 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है. वहीं, कांग्रेस+ को 38 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा ओपी चौटाला की पार्टी INLD को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है. जबकि अन्य पार्टियों को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
हरियाणा एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल
हरियाणा में लोकसभा की कुल 10 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक सीटों पर कब्जा करते दिख रही है. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 8 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. कांग्रेस+ को 2 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, सर्वे में INLD के साथ अन्य दलों के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही है.
सर्वे में पार्टियों का वोट शेयर?
- बीजेपी- 52%
- कांग्रेस+ 38%
- INLD- 2%
- OTH- 8%
हरियाणा चुनाव सर्वे में किसे कितनी सीटें?
- लोकसभा की कुल सीट- 10
- बीजेपी- 8
- कांग्रेस+ 2
- INLD- 0
- OTH- 0
हरियाणा लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे?
हरियाणा में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान बीजेपी ने दबदबा बनाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. बीजेपी ने प्रदेश की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप किया था. इस चुनाव कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां इस चुनाव में खाता भी नहीं खोल सकी थी.
(बता दें कि लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है. इस सर्वे में 41762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच लोकसभा की सभी 543 सीटों पर सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, मनोहर लाल खट्टर का पैर छूकर लिया आशीर्वाद