ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब का सियासी पारा गर्म है. यहां आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार है. लोकसभा चुनाव आने ही वाले हैं और इससे पहले जनता यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार पंजाब में किस पार्टी की जीत होगी. एबीपी सी-वोटर ने इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए मतदाताओं के मन को झांकने की कोशिश की है. एबीपी सी-वोटर ने जो सर्वे किया है, उसके आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं.
सर्वे में बीजेपी को पंजाब लोकसभा चुनाव में केवल एक सीट पर जीत मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस को पांच सीटें, आम आदमी पार्टी को 6 सीटें और अकाली दल के पास एक सीट जाती दिख रही है.
पंजाब की लोकसभा कुल सीटें- 13
बीजेपी- 1 सीट
कांग्रेस- 5 सीट
आप- 6 सीट
अकाली दल- सीट1
अन्य- 0 सीट
कांग्रेस को सबसे ज्यादा तो बीजेपी को सबसे कम वोट शेयर
वहीं, वोट प्रतिशत की बात करें तो सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 27 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. इसके अलावा, अकाली दल को 17 फीसदी तो बीजेपी को केवल 16 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. अन्य के पास भी 10 फीसदी वोट जा सकता है.
स्रोत सी वोटर
पंजाब 13 सीट
बीजेपी- 16%
कांग्रेस- 30%
आप- 27%
अकाली दल- 17%
अन्य- 10%
डिस्क्लेमर: लोकसभा चुनाव के एलान से पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे में 41 हजार 762 लोगों से बात की गई है. 1 फरवरी से 10 मार्च के बीच सर्वे लोकसभा की सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.