ABP Cvoter Survey: क्या पंजाब में केजरीवाल की पार्टी कांग्रेस का पूरा खेल बिगाड़ सकती है, जानिए सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े
Cvoter Survey:एबीपी न्यूज और सी-वोटर के सर्वे में पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए बड़ा दल बनकर उभर सकती है.आप को 40 फीसदी वोट और कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
Punjab Assembly Election 2022: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी हैं. इसी के साथ सभी राजनीतिक पार्टियां भी चुनाव में जीत का परचम फहराने के लिए पूरे जोश के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. वहीं पंजाब राज्य की बात करें तो यहां 117 विधानसभा सीटों के लिए 1 चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में एबीपी न्यूज सी वोटर ने ''ग्राउंड जीरो" पर जाकर पता किया है कि इस बार राज्य में किस पार्टी को कहां कितनी सीट मिलने की संभावना है. एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. दरअसल यहां केजरीवाल की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है.
आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिलने की संभावना
एबीपी न्यूज़ सी वोटर की तरफ से किए गए सर्वे में कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस 36 फीसदी जबकि आम आदमी पार्टी को 40 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं, जबकि अकाली दल को सिर्फ 18 फीसदी वोटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. जबकि बीजेपी को 2 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
कांग्रेस- 37-43
आप- 52-58
अकाली दल +17-23
बीजेपी-1-3
अन्य - 0-1
पंजाब में क्षेत्रवार किसे कितनी सीट ?
दोआबा रीजन
कुल सीट- 23
कांग्रेस- 7-11
आप- 7-11
अकाली दल + 2-6
बीजेपी-0-1
अन्य - 0-0
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
मांझा रीजन
कुल सीट- 25
कांग्रेस- 14-18
आप- 3-7
अकाली दल + 2-6
बीजेपी-0-1
अन्य - 0-0
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
मालवा रीजन
कुल सीट- 69
कांग्रेस- 13-17
आप- 39-43
अकाली दल + 10-14
बीजेपी-0-2
अन्य - 0-1
नोट: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में ABP न्यूज के लिए सी वोटर ने चुनावी राज्यों का मूड जाना है. 5 राज्यों के इस सबसे बड़े सर्वे में 89 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. चुनावी राज्यों की सभी 690 विधानसभा सीटों पर लोगों से बात की गई है. सर्वे 12 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर माइनस प्लस तीन से माइनस प्लस 5 फीसदी है.