ABP Cvoter Punjab Survey: पंजाब में लोकसभा (Lok Sabha) की 13 सीटें हैं. यहां आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल मुख्य रूप से चुनावी मैदान में हैं. आप ने दावा किया है कि वह यहां सभी 13 सीटें जीतेगी तो बाकी की पार्टियां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. पंजाब की लोकसभा सीटों को लेकर एबीपी के लिए सी-वोटर ने ओपिनियन पोल कराया है. आइए जानते हैं  कि ओपिनियन पोल में किस पार्टी को सबसे ज्यादा और किसे सबसे कम सीटें मिल रही हैं...


2024 के इस फाइनल ओपिनियन पोल में अकाली दल को झटका लगता हुआ दिख रहा है. उसे यहां कोई भी सीट मिलती नहीं दिख रही. जबकि कांग्रेस यहां बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. उसे सात सीटें मिल सकती हैं. इंडिया गठबंधन के तहत उसका आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया और दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. 


2024 का फाइनल ओपिनियन पोल
स्रोत- सी वोटर
पंजाब- 13 सीट
किसे कितनी सीट ?


BJP- 2
AAP- 4
कांग्रेस-7
अकाली दल-0
OTH- 0


बीते दो चुनावों का हाल
2014 के चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी ने साथ चुनाव लड़ा था. एसएडी को 4 और बीजेपी को दो सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने तीन और आप ने चार सीटें जीती थीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने आठ सीटें जीती थीं जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में एक सीट गई थी.  वहीं, बीजेपी और एसएडी ने मिलकर चार सीटें जीती थीं. बीजेपी ने दो और एसएडी ने दो सीटें जीती थीं. हालांकि चुनाव के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.  


(जरूरी सूचना : देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है. देश के फाइनल ओपिनियन पोल के लिए 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .)


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP के घोषणापत्र को रणदीप सुरजेवाला ने बताया जुमलों का ‘कॉम्बो पैक’, बोले- ‘खोखले लिफाफे में...’