ABP News C-Voter Survey: पिछले दिनों सियासी एतबार से जो राज्य सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वह है पंजाब. सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच मची उथल-पुथल से चुनाव के समीकरण तय कर पाना मुश्किल हो गया. जहां एक तरफ कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आई वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने भी सूब में अपनी सियासी जमीन कुछ हद तक मजबूत की. इसी बीच एबीपी सी-वोटर ने प्रदेश की जनता का चुनावी मूड जानने के लिए सर्वे किया. इस सर्वे में ये पता लगाने की कोशिश की गई कि इस बार जनता किसकी सरकार बनाने जा रही है. आइए जानते हैं पंजाब की जनता इस बार किसे सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाना चाहती है.
पंजाब का चुनावी मूड
पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 35%
अकाली दल- 21%
आप- 36%
बीजेपी- 2%
अन्य- 6%
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 42-50
अकाली दल- 16-24
आप - 47-53
बीजेपी- 0-1
अन्य- 0-1
पंजाब- सीटों का अंतर
पार्टी- साल 2017 - सितंबर- अक्टूबर नवंबर
CONG- 77 - 38-46- 39-47 42-50
आप- 20 - 51-57- 49-55 47-53
अकाली दल 15- 16-24 17-25 16-24
बीजेपी 3- 0-1 0-1 0-1
अन्य 2- 0-1 0-1 0-1
पंजाब में सीएम की पसंद कौन ?
अरविंद केजरीवाल- 21%
सुखबीर सिंह बादल- 16%
कैप्टन अमरिंदर सिंह- 7%
भगवंत मान- 14%
नवजोत सिंह सिद्धू -5%
चरणजीत सिंह चन्नी - 31%
अन्य- 6%
(नोट- एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.)
ये भी पढ़ें