ABP News C Voter Survey: हरियाणा हिंसा के लिए किसे जिम्मेदार मानती है जनता? ऑल इंडिया सर्वे में हुआ खुलासा
Haryana Nuh Violence: एबीपी के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों से सवाल किया गया कि, हरियाणा हिंसा के लिए किसे जिम्मेदार मानती है. जिसमें जनता ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं.
![ABP News C Voter Survey: हरियाणा हिंसा के लिए किसे जिम्मेदार मानती है जनता? ऑल इंडिया सर्वे में हुआ खुलासा ABP News C Voter Survey on Haryana Whom does the public consider guilty for the Haryana violence? ABP News C Voter Survey: हरियाणा हिंसा के लिए किसे जिम्मेदार मानती है जनता? ऑल इंडिया सर्वे में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/06/e68168912e5686116ed187993604201a1691325936047489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C Voter Survey: हरियाणा के मेवात इलाके में हिंदू मुस्लिम तनाव काफी समय से है. गोरक्षा के नाम पर पिछले कुछ सालों में कुछ घटनाओं को लेकर भी ये इलाका चर्चा में रहा. हालांकि, हरियाणा के लोग बताते हैं कि नूंह में मंदिर आंदोलन के दौरान सांप्रदायिक तनाव हुआ था, लेकिन उसके बाद करीब तीन दशक से इस इलाके में बड़ी घटना नहीं हुई. 31 जुलाई को ये शांति भंग हो गई. इलाके के लोग कहते हैं कि जो 31 जुलाई को हुआ, वैसा पहले कभी नहीं देखा. वहीं इस बीच एक सर्वे किया गया और लोगों से पूछा गया कि, हरियाणा हिंसा के लिए किसे जिम्मेदार मानती है जनता?
जानें सी वोटर ने क्या कहा?
मेवात में सांप्रदायिक हिंसा और ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,367 लोगों की राय ली गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. लोगों से सवाल किया गया कि, हरियाणा हिंसा के लिए वो किसे जिम्मेदार मानती है. जिसमें जनता ने हैरान करने वाले जवाब दिए. दरअसल, सर्वे में 26 फीसदी जनता ने पुलिस को हरियाणा हिंसा का जिम्मेदार माना, वहीं 26 प्रतिशत लोगों ने मोनू मानेसर को इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया. वहीं 31 फीसदी लोगों का कहना है कि, इसके लिए मामन खान जिम्मेदार है. जबकि, 17 प्रतिशत लोगों ने कहा कि, उन्हें पता नहीं है.
हिंसा के लिए कौन कसूरवार?
स्रोत- सी वोटर
पुलिस - 26%
मोनू मानेसर- 26%
मामन खान 31% पता नहीं 17%
अबतक पुलिस ने की ये कार्रवाई
नूंह हिंसा को लेकर नूंह में इंटरनेट पर पांबदी और बढ़ा दी गई है. वहीं फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट से पाबंदी हटाकर सेवाएं सुचारु कर दी गई है. इसके अलावा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है अब तक 216 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है तो वहीं 104 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. 80 लोगों को एहतियातन तौर पर हिरासत में लिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)