ABP News C-Voter Survey: उत्तराखंड, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब मुख्य निवार्चन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा भी हो रही है. ऐसे में एबीपी सी वोटर के ओपिनियन पोल ने जनता का मूड जानने का प्रयास किया है. एबीपी न्यूज ने यूपी, पंजाब सहित पांचों राज्यों में अपना ओपिनियन पोल किया है. 


बीजेपी की सत्ता में वापसी
एबीपी न्यूज और सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. पिछले चार सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी लोगों की नजर में अगले चुनाव में सत्ता हासिल करेगी. छह जनवरी के सर्वे में 49 फीसदी जनता का मानना है कि बीजेपी एक बार फिर देश के इस बड़े सूबे में सरकार बनाएगी. वहीं 30 फीसदी जनता को लगता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी जबकि केवल सात फीसदी लोगों का मानना है कि बीएसपी की सरकार बन सकती है. वहीं तीन जनवरी के सर्वे में 44 फीसदी लोगों की सीएम के लिए योगी पसंद रहे. वहीं सीएम के लिए अखिलेश 32 फीसदी और मायावती 15 फीसदी लोगों की पसंद रहे हैं. 


पंजाब में आप सबसे आगे
पंजाब में हुए सी वोटर के सर्वे के अनुसार 32 फीसदी लोग आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं. वहीं 27 फीसदी लोग अब भी कांग्रेस के पक्ष में हैं. जबकि अकाली दल और बसपा गठबंधन के पक्ष में केवल 11 फीसदी लोग हैं. वहीं सर्वे के दौरान जब लोगों से ये पूछा गया कि क्या वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं. तो 66 फीसदी जनता ने कहा कि वो पंजाब सरकार से नाराज हैं और उसे बदलना चाहते हैं. वहीं 34 फीसदी वोटर्स ने माना कि वो पंजाब सरकार से न तो नाराज हैं और न ही उसे बदलना चाहते हैं.


उत्तराखंड में बीजेपी सरकार
एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के जरिए जब ये जानने का प्रयास किया गया कि मतदाताओं का झुकाव किसके ओर है तो 40 फीसदी वोटर बीजेपी के पक्ष में दिखे. वहीं कांग्रेस के पक्ष में करीब 36 फीसदी मतदाता है. इसके अलावा 13 फीसदी मतदाता आम आदमी पार्टी की तरफ है. अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है. अगर सीटों की बात करें तो बीजपी को सर्वे में 33-39 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. जबकि कांग्रेस को 29-35 सीटें मिलने का अनुमान है और आप पार्टी को उत्तराखंड में केवल 1-3 सीटों तक संतोष करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव में युवाओं को रोजगार देने के लिए किस पार्टी ने क्या वादा किया है?


UP Election: जानें- 2017 में किस पार्टी ने कितनी सीटों पर जीता था चुनाव, किसका था आपस में गठबंधन