Punjab News: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म हो चुका है. बीजेपी से लेकर तमाम सियासी दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं. बात करें पंजाब की तो क्या आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों जैसा प्रदर्शन 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखा पाएगी, या फिर बीजेपी ही फिर बाजी मार ले जाएगी? लेकिन इन सबके बीच जो अहम रोल नजर आ रहा है वो है 'फ्लोटिंग वोटर्स' का. ये फ्लोटिंग वोटर्स जिस ओर होंगे उसका पलड़ा भारी माना जाता है.
सी-वोटर सर्वे ने बढ़ाई टेंशन
अभी हाल में हुए एबीपी न्यूज के सी वोटर सर्वे में सामने आया है कि 41 प्रतिशत लोगों ने इस बात से सहमति जताई है कि आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में 2022 विधानसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहरा सकती है. वहीं 44 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आप के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होगा. वहीं 15 प्रतिशत का इस बारे में कोई जवाब नहीं, देखा जाए तो ये 15 प्रतिशत वो फ्लोटिंग वोटर्स है जो पार्टी की योजनाओं को देखते हुए फैसला लेने वाले होते है, लेकिन इन फ्लोटिंग वोटर्स का साथ अगर किसी भी पार्टी को मिल जाए तो वो जीत हासिल कर सकती है. इन फ्लोटिंग वोटर्स को अपने तरफ आकर्षित करने के लिए अब आप और बीजेपी अपना पूरा जोर लगा रही है.
वोटर्स को आकर्षित करने की तैयारी
सीएम भगवंत मान द्वारा एक के बाद बड़ी घोषणाएं की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों पर आप सरकार का पूरा फोकस है. चाहे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना हो, चाहे नीजि क्षेत्र में रोजगार की बात हो, कानून व्यवस्था को लेकर सभी मुद्दों पर सीएम भगवंत मान आम जनता का ध्यान खींचने में लगे हुए है. यहीं नहीं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी लगातार पंजाब के कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे है. जालंधर लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आप के हौसले और बुलन्द हो गए है. वो पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने वाली है.
घर-घर पहुंचने की तैयारी
दूसरी तरफ अगर बीजेपी के बात करें तो पंजाब में बीजेपी भी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है. आज होशियापुर में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकत्ताओं को संबोधित करने वाले है. वही 18 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बड़ी रैली करने वाले है. होशियारपुर और गुरदासपुर की रैलियां काफी अहम मानी जा रही हैं. रैली के जरिए हर कार्यकर्त्ता के घर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. ताकि लोकसभा चुनाव में खुद को मजबूत किया जा सके.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में दिखा दिल्ली जैसा सियासी नजारा! मान vs पुरोहित के बीच लेटर वॉर ने मचाई सियासी खलबली