ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले CM भगवंत मान- फ्री बिजली के वादे को किया पूरा
ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: एबीपी शिखर सम्मेलन में आज पंजाब में AAP के साढ़े चार महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जा रहा है. इस दौरान आप, कांग्रेस, बीजेपी और शिअद के नेताओं से चर्चा हो रही है.
LIVE
![ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले CM भगवंत मान- फ्री बिजली के वादे को किया पूरा ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले CM भगवंत मान- फ्री बिजली के वादे को किया पूरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/4a5f4a7a0b1f87ee142cf33408179ac61659187083_original.jpg)
Background
ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: पंजाब के चंडीगढ़ में आज एबीपी का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है. शिखर सम्मेलन में आज पंजाब सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा जा रहा है. इस दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी के साढ़े चार महीने के कार्यकाल कैसा रहा? क्या पंजाब में अपने तमाम वादों को पूरा कर पाई आप सरकार? जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाई भगवंत मान सरकार? ऐसे ही कुछ तीखे सवालों के साथ आप पार्टी के दिग्गज नेताओं से सम्मेलन में सवाल-जवाब पूछे जाएंगे. शिखर सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढ़ा सहित तमाम नेता दिन-भर शामिल होते रहेंगे.
राघव चड्ढा राज्यसभा पहुंचने वाले सबसे युवा सांसद हैं और आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. राघव चड्ढा को अरविंद केजरीवाल का भी काफी करीबी माना जाता है. पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की जीत में राघव चड्ढा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं राघव चड्ढा भगवंत मान की सलाहाकार कमेटी के भी प्रमुख हैं.
एबीपी शिखर सम्मेलन में पंजाब से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने नई शराब नीति पर दिल्ली सरकार का बचाव करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार के चार महीनों में पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है. 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया गया. गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए सरकार बनते ही एजीटीएफ का गठन किया गया और अब तक 264 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल से सुरक्षा विवाद पर भी चर्चा की.उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास कोई सुरक्षा नहीं है. उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओपी सोनी ने फर्जी दस्तावेज दिए थे.
ये भी पढ़ें
15 अगस्त को पंजाब की जनता को 75 मोहल्ला क्लीनिक करेंगे समर्पित- सीएम
सीएम भगवंत मान ने कहा कि 15 अगस्त को हम आजादी का 75वां साल मना रहे हैं. इस मौके पर हम पंजाब की जनता को 75 मोहल्ला क्लीनिक समर्पित कर रहे हैं.
फ्री बिजली देने का वादा किया पूरा- सीएम
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने बिजली मुफ्त देने का वादा किया था. 1 जुलाई से हर बिल में 600 यूनिट फ्री बिजली दी है. इस फैसले से सितंबर के पहले हफ्ते में 51 लाख घरों में जीरो बिल आएगा.
बीबी जागीर कौर ने आम आदमी पार्टी की सरकार से की ये अपील
बादल सरकार में मंत्री रहीं बीबी जागीर कौर ने आम आदमी पार्टी की सरकार से अपील की है कि सिस्टम में सुधार हो. सीएम भगवंत मान सब कुछ अच्छा बता रहे हैं, लेकिन नीचे तक देखने से हकीकत का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी सरकार को आए कम समय हुआ है लेकिन कई गारंटियां पूरी नहीं की गईं.
सिद्धू मूसेवाला मर्डर में सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए- डीजीपी गौरव यादव
डीजीपी गौरव यादव ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले पर कहा कि सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं आरपीजी हमले पर उन्होंने कहा कि यह केस भी जल्द सॉल्व हो जाएगा.
आम आदमी पार्टी को 10 से 4 नंबर- फतेह जंग सिंह बाजवा
शिखर सम्मेलन में बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को 10 से 4 नंबर दूंगा. कादियां से विधायक बाजवा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने AAP को पूर्ववर्ती सरकारों को ध्यान में रखते विकल्प चुना लेकिन यह उस पर खरे नहीं उतर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)