ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले CM भगवंत मान- फ्री बिजली के वादे को किया पूरा
ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: एबीपी शिखर सम्मेलन में आज पंजाब में AAP के साढ़े चार महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जा रहा है. इस दौरान आप, कांग्रेस, बीजेपी और शिअद के नेताओं से चर्चा हो रही है.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि 15 अगस्त को हम आजादी का 75वां साल मना रहे हैं. इस मौके पर हम पंजाब की जनता को 75 मोहल्ला क्लीनिक समर्पित कर रहे हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि हमने बिजली मुफ्त देने का वादा किया था. 1 जुलाई से हर बिल में 600 यूनिट फ्री बिजली दी है. इस फैसले से सितंबर के पहले हफ्ते में 51 लाख घरों में जीरो बिल आएगा.
बादल सरकार में मंत्री रहीं बीबी जागीर कौर ने आम आदमी पार्टी की सरकार से अपील की है कि सिस्टम में सुधार हो. सीएम भगवंत मान सब कुछ अच्छा बता रहे हैं, लेकिन नीचे तक देखने से हकीकत का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि अभी सरकार को आए कम समय हुआ है लेकिन कई गारंटियां पूरी नहीं की गईं.
डीजीपी गौरव यादव ने सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले पर कहा कि सारे आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं आरपीजी हमले पर उन्होंने कहा कि यह केस भी जल्द सॉल्व हो जाएगा.
शिखर सम्मेलन में बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी को 10 से 4 नंबर दूंगा. कादियां से विधायक बाजवा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने AAP को पूर्ववर्ती सरकारों को ध्यान में रखते विकल्प चुना लेकिन यह उस पर खरे नहीं उतर रहे हैं.
एबीपी शिखर सम्मेलन में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि AAP की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है और तीन महीने में ही उसकी पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी , संगरूर का चुनाव हार गई. उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार फेल है.
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि जल्द ही गैंगस्टर्स पर सफाया होगा और पुलिस की कोशिश रंग ला रही है. उन्होंने कहा कि पंजाब की जेल में सख्ती हो रही है. डीजीपी ने कहा कि पुलिस, अपराधियों का नेटवर्क तोड़ने का काम कर रही है.
राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने संसद में किसानों की एमएसपी कमेटी के खिलाफ आवाज उठाई. चड्ढा ने कहा कि किसानों को ठगा गया, धोखे से कानून बनाए गए और बाद में वादे कर आंदोलन रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर बहस से भाग रही है और उसे संसद में किसी मुद्दे पर बोलने का मौका नहीं दिया गया.
राघव चड्ढा ने नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सरकार पर लगे आरोपों को भी साजिश करार दिया. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर सवाल उठाए और इसकी जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की. उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के जवाब में यह सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि अब पुरानी आबकारी नीति लागू होगी
राज्यसभा सांसद ने कहा- सरकार के चार महीनों में पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है. 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया गया. गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए सरकार बनते ही एजीटीएफ का गठन किया गया और अब तक 264 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राघव चड्ढा ने केजरीवाल से सुरक्षा विवाद पर भी चर्चा की.उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कोई सुरक्षा नहीं ली. उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओपी सोनी ने फर्जी दस्तावेज दिए थे.
राघव चड्ढा ने शराब नीति पर बीजेपी के दिल्ली सरकार पर लगाए गए करोड़ों के घोटाले के आरोप को गलत बताया. राघव चड्ढा ने ड्रिंकिंग एज घटाने वाले आरोप पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा
सत्र के दौरान सरकार द्वारा गठित एमएसपी कमेटी के मुद्दे को उठाया. राघव चड्ढा ने कहा कि एमएसपी कमेटी किसानों के साथ एक धोखा है. एमएसपी कमेटी में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के ही पदाधिकारी हैं, सरकार के पिट्ठू और चम्मचे भरे गए हैं.सबसे बड़ी बात ये कमेटी उस के नेतृत्व में बनी हैं जिसने तीन काले कानून लिखे थे. लेकिन पंजाब से कोई नेता या अधिकारी इस कमेटी में कोई जगह नहीं दी गई है. हमने इस कमेटी को वापस लेने के लिए आवाज उठाई है.
राघव चड्ढा ने मानसून सत्र को लेकर कहा कि उन्हें काफी दुख हुआ कि 10 दिन सदन नहीं चला. उन्होंने कहा कि किसी भी सांसद को मुद्दा उठाने का मौका नहीं मिला. लेकिन मैंने पुरजोर तरीके से पंजाब के किसानों का मुद्दा उठाया
राघव चड्ढ़ा ने जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे और उनकी पार्टी की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी.
बैकग्राउंड
ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: पंजाब के चंडीगढ़ में आज एबीपी का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है. शिखर सम्मेलन में आज पंजाब सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा जा रहा है. इस दौरान पंजाब में आम आदमी पार्टी के साढ़े चार महीने के कार्यकाल कैसा रहा? क्या पंजाब में अपने तमाम वादों को पूरा कर पाई आप सरकार? जनता की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाई भगवंत मान सरकार? ऐसे ही कुछ तीखे सवालों के साथ आप पार्टी के दिग्गज नेताओं से सम्मेलन में सवाल-जवाब पूछे जाएंगे. शिखर सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढ़ा सहित तमाम नेता दिन-भर शामिल होते रहेंगे.
राघव चड्ढा राज्यसभा पहुंचने वाले सबसे युवा सांसद हैं और आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. राघव चड्ढा को अरविंद केजरीवाल का भी काफी करीबी माना जाता है. पंजाब विधानसभा चुनाव में आप की जीत में राघव चड्ढा की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वहीं राघव चड्ढा भगवंत मान की सलाहाकार कमेटी के भी प्रमुख हैं.
एबीपी शिखर सम्मेलन में पंजाब से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने नई शराब नीति पर दिल्ली सरकार का बचाव करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार के चार महीनों में पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है. 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया गया. गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए सरकार बनते ही एजीटीएफ का गठन किया गया और अब तक 264 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
राज्यसभा सांसद ने केजरीवाल से सुरक्षा विवाद पर भी चर्चा की.उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास कोई सुरक्षा नहीं है. उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओपी सोनी ने फर्जी दस्तावेज दिए थे.
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -