Punjab News: एबीपी के मंच पर आज पंजाब के बड़े-बड़े दिग्गज अपने विचार रख रहे हैं. जिनके साथ एबीपी शिखऱ सम्मेलन में पंजाब के हर मुद्दे पर चर्चा हो रही है. इस मौके पर राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी इस सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि बने. जिन्होंने पंजाब के कई मुद्दों पर चर्चा की. जिसमें उन्होंने सबसे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान को उनकी बड़ी जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया.
दिल्ली की नई आबकारी नीति पर किया बचाव
राघव चड्ढा ने नई आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सरकार पर लगे आरोपों को भी साजिश करार दिया. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हाल ही में दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति पर सवाल उठाए और इसकी जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की. उपराज्यपाल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एलजी सक्सेना ने मुख्य सचिव की एक रिपोर्ट के जवाब में यह सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि अब पुरानी आबकारी नीति लागू होगी.
राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने संसद में किसानों की एमएसपी कमेटी के खिलाफ आवाज उठाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ''किसानों को ठगा गया, धोखे से कानून बनाए गए और बाद में वादे कर आंदोलन रद्द कर दिया गया.'' उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर बहस से भाग रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें संसद में किसी मुद्दे पर बोलने का मौका नहीं दिया गया.
Petrol-Diesel Price Today: 70 दिनों से नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें- आज दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में क्या है तेल का रेट
पंजाब सरकार के चार महीने के प्रदर्शन पर क्या कहा?
पंजाब सरकार के चार महीनों पूरे होने पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पूरा किया है, गैंगस्टरों पर नकेल कसने के लिए सरकार बनते ही एजीटीएफ का गठन किया गया और अब तक 264 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Z सिक्योरिटी के सवाल पर यह बोले चड्ढा
इस बीच चड्ढा ने केजरीवाल से सुरक्षा विवाद पर भी चर्चा की.उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में कोई सिक्योरिटी नहीं ली. उन्होंने पूर्व मंत्री ओपी सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ओपी सोनी ने फर्जी दस्तावेज दिए थे.
Palwal News: शराबी पति ने पहले पत्नी-बेटी को चाकू और बेटे को गोली मारी, फिर कर ली आत्महत्या