Sudhir Suri Murder Case: शिवसेना नेता सुधीर सूरी हत्याकांड का आरोपी भूख हड़ताल पर, जेल में जान का बताया खतरा
Amritsar News: शिवसेना टकसाली नेता सुधीर सूरी की हत्या का आरोपी जेल में भूख हड़ताल पर बैठा है. उसका कहना है कि उसे जेल में जान का खतरा है.
Punjab News: पंजाब के अमृतसर में शिवसेना टकसाली नेता सुधीर सूरी की हत्या के मामले में जेल में बंद संदीप सिंह सन्नी ने जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है. सेंट्रल जेल अमृतसर के प्रशासन के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर संदीप सिंह भूख हड़ताल पर है. संदीप सिंह का आरोप है कि उसे जेल में जान का खतरा है उसे गैंगस्टरों के साथ रखा गया है. मांगों को लेकर संदीप सिंह के बड़े भाई ने जेल अधीक्षक अमृतसर और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से लेकर जेल आईजी पंजाब को भी पत्र लिखा है.
खाने में दिया जा सकता है जहर
संदीप सिंह सन्नी का कहना है कि उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है. उसे आशंका है कि उसके खाने में जहर मिलाया जा सकता है, इसलिए उसके खाने की अलग से व्यवस्था की जाए. संदीप सिंह सन्नी के बड़े भाई हरदीप सिंह ने इस संबंध में जो पत्र लिखा है उसको लेकर अभी जेल प्रशासन की ओर से कोई समाधान नहीं किया गया है. हरदीप सिंह का कहना है कि उसके भाई की मांगों को तुरन्त स्वीकार किया जाए.
दिनदहाड़े सुधीर सूरी की गोली मारकर हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 4 अक्टूबर 2022 को अमृतसर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में एक मंदिर के बाहर प्रदर्शन में हिस्सा लेते समय सुधीर सूरी को 5 गोलियां मारी गई थी. सूरी उस समय गोपाल मंदिर के प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उसी समय कार में सवार होकर आए आरोपी ने पीछे से सूरी को गोलियां मारी दी थी, अस्पताल ले जाते समय सूरी की मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपी संदीप सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 32 बोर का लाइसेंसी हथियार जब्त किया गया था. जब संदीप सिंह को कोर्ट में पेश किया गया तो सिख संगठनों ने वैन पर फूल बरसाने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में बाढ़ पर सियासत, BJP ने मांगा पैसों का हिसाब, भगवंत मान बोले- 'बाद में दूंगा जवाब'