Haryana News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम की सेनिटेशन विंग ने दो बल्क वेस्ट जनरेटर्स (BWG) यूनिट के चालान काटे ये दोनों ही सोसाइटी सेक्टर-83 गुरुग्राम में स्थित है. गुरुग्राम मानेसर नगर निगम के सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक ने बताया कि मानेसर नगर निगम एरिया में आने वाले सेक्टर 83 में बीडब्ल्यूजी पर कार्रवाई करने के लिए टीम गठित की गई है. जिसमे टीम में सभी जोन के सेनेटरी इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है.
2 सोसायटियों के हजारों रुपए के काटे चालान
सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक ने बताया कि टीम ने सेक्टर-83 स्थित वाटिका गुरुग्राम 21 सोसाइटी और मेपस्को पैराडाइज सोसाइटी में निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि ये सोसाइटी एनजीटी व ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 के अनुसार कूड़े का सही ढंग से निष्पादन नहीं कर रही है. इनमें वाटिका गुरुग्राम 21 सोसाइटी का 88 हजार रुपए व मेपस्को पैराडाइज सोसाइटी का 35 हजार रुपये का नगर निगम मानेसर द्वारा चालान किया गया है.
नियमों का पालन ना करने फिर काटे जाएंगे चालान
इसके साथ-साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर विजय कौशिक ने बताया कि नगर निगम टीम क्षेत्र में बीडब्ल्यूजी का नियमित निरीक्षण करती है. इससे पहले भी टीम के द्वारा बीडब्ल्यूजी के कई चालान किए जा चुके है और भविष्य में भी नगर निगम मानेसर इस पर काम करते हुए नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काटने का काम करेगी. इस दौरान उनके साथ सेनेटरी इंस्पेक्टर सुमित हुड्डा, सुमित कुमार और मनोज कुमार मौजूद रहे.
पहले भी कई सोसायटियों में काटे जा चुके है चालान
आपको बता दें कि इससे पहले भी गुरुग्राम की कई सोसायटियों में कूड़े का सही ढंग से निष्पादन नहीं करने को लेकर चालान काटे जा चुके है. जुलाई महीने में ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 की अवहेलना करने पर नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए सेक्टर-91 स्थित अनंतराज मेसियो सोसाइटी का 70 हजार रुपये का चालान काटा था. ये सोसाइटी भी ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 का पालन करती नहीं पाई गई.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का सीएम भगवंत मान पर जुबानी हमला, लगाए ये गंभीर आरोप