Punjab News: फिल्म गदर-2 की सफलता के बाद फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल इन दिनों चर्चाओं में है. इसी बीच सनी देओल ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने एलान किया है वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. मीडिया रिपोर्टस की माने तो सनी देओल की तरफ से कहा गया है कि राजनीति में उनका मन नहीं लगता, इसलिए वो आगे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. वो सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहते है. सनी देओल के एलान के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी अब अपना नया प्रत्याशी उतारेगी.   


‘तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है’


एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी देओल ने कहा कि अभिनेता बने रहना ही उनका पहला चुनाव है. वो जिस सोच के साथ राजनीति में आए थे वो सारे काम वो अभिनेता रहते हुए भी कर सकते है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वो देश सेवा करें और वो कर रहे है. एक साथ कई काम किए जाने संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. वहीं सनी देओल ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में उनका जो दिल करें वो कर सकते है लेकिन राजनीति में अगर कुछ कमिट किया जाए और फिर मैं उसे पूरा न कर पाऊं. तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है.


अभी गुरदासपुर से सांसद से है सनी देओल
आपको बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल बीजेपी से सांसद है. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जाती है. अभिनेता विनोद खन्ना भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक यहीं से सांसद रहे थे. इसके बाद बीजेपी ने 2019 में सनी देओल को इस सीट से उतारा था. 


यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा के 21 दिन बाद गुरुग्राम एसपी पर गिरी तबादले की गाज, कला रामचंद्रन की जगह लेंगे अब ये IPS अधिकारी