Punjab News: '...तो पंजाब छोड़ दूंगा', जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बोले शहनाज गिल के पिता
Punjab News: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख को जान से मारने की धमकी मिलने के मामले में उन्होंने एसएसपी अमृतसर ग्रामीण से शिकायत की.
Shehnaaz Gill Father Death Threat: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में शहनाज के पिता ने अमृतसर ग्रामीण (Amritsar Rural) एसएसपी को शिकायत दी है. पुलिस को शिकायत देते हुए शहनाज गिल के पिता ने कहा कि मुझे दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी है. संतोख सिंह सुख ने कहा कि अगर आरोपियों की कुछ दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा.
गिरफ्तारी नहीं हुई तो पंजाब छोड़ दूंगा- संतोख सिंह सुख
एक्ट्रेस शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख ने पुलिस को दी शिकायत के बाद कहा, "आज हमने एसएसपी अमृतसर ग्रामीण को शिकायत दी. कल मुझे हैप्पी नाम के एक शख्स का फोन आया जिसने मुझे दिवाली से पहले जान से मारने की धमकी दी. मुझे लगता है कि वे मुझे निशाना बनाना चाहते हैं क्योंकि मैं एक हिंदू नेता हूं. मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा और चंडीगढ़ या मुंबई में शिफ्ट हो जाऊंगा. कुछ दिनों में गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं पंजाब छोड़ दूंगा."
If I feel unsafe like I am feeling now then I would leave Punjab and shift to Chandigarh or Mumbai. If no arrests are made in a few days, then I would leave Punjab: Shehnaaz Gill's father Santokh Singh Sukh pic.twitter.com/cxX5T8wQmr
— ANI (@ANI) October 8, 2022
तीन गनमैन मुहैया कराए गए- पुलिस
वहीं अमृतसर एसपी जसवंत कौर ने इस मामले को लेकर कहा कि उनकी शिकायत मिली है. उनके पास पहले से ही 2 गनमैन हैं और आज एक और गनमैन मुहैया कराया गया है. हम कॉल ट्रेस करेंगे और घटना की पूरी जांच की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह को जान से मारने की धमकियां मिली हैं. इतना ही नहीं संतोख सिंह सुख साल 2021 में बीजेपी में शामिल हुए थे और 25 दिसंबर को दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था. इस हमले में संतोख बाल-बाल बचे थे, बाइक सवार हमलावरों ने संतोख पर फायरिंग कर दी थी.
Punjab: पंजाब सरकार का दिवाली गिफ्ट, करीब नौ हजार टीचर्स को पक्का करने का नोटिफिकेशन जारी