Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) के लिए हुए उपचुनाव की गिनती पूरी हो गई है. यहां बीजेपी (BJP) ने जीत दर्ज कर ली है. बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) को आदमपुर सीट पर 15,740 वोटों से जीत मिली है. इसी के साथ हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल (Bhajan Lal) का परिवार एक बार फिर से आदमपुर सीट पर चुनाव जीतने और अपना गढ़ बचाने में कामयाब हो गया है.
बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई 67स376 लेकर पहले स्थान पर रहे और जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार जय प्रकाश को 51,662 वोट पड़े. इसके अलावा इनेलो और आप उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इनेलो उम्मीदवार कुर्दा राम नंबरदार को 5241 को आप के सतेंद्र सिंह को 3413 वोट मिले. भव्य भव्य बिश्नोई की जीत के बाद उनके समर्थकों ने नारेबाजी और पटाखे फोड़कर जश्न मनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Haryana Pollution: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर CM खट्टर का बयान, कहा- जादू की छड़ी नहीं जो घुमाई तो...
कुलदीप बिश्नोई चार बार रहे हैं आदमपुर से विधायक
वहीं बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर सीट पर मिली जीत पर कहा, "यह पीएम मोदी की नीतियों, सीएम खट्टर की कार्यशैली, आदमपुर के चौधरी भजन लाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया." आपको बता दें कि भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देकर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने के कारण आदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ. आदमपुर सीट पर साल 1968 से भजन लाल परिवार का कब्जा है. आदमपुर सीट से भजन लाल 9 बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार, जबकि उनके बेटे कुलदीप बिश्नोई चार बार विधायक रहे. वहीं कुलदीप बिश्नोई की पत्नी रेणुका बिश्नोई भी इस सीट से एक बार चुनाव जीत चुकी है.