Adampur By-election 2022: हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच चंडीगढ़ (Chandigarh) में सीएम आवास पर बीजेपी (BJP) विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में आदमपुर उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ (O P Dhankar) सहित पार्टी के विधायक मौजूद रहे.


इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर काम करने को कहा. गौरतलब है कि पिछले तीन साल के सरकार के कार्यकाल में बीजेपी दो उपचुनाव हार चुकी है. बरोदा और ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी को हार मिली थी. वहीं अब आदमपुर सीट को किसी भी हाल में पार्टी हारना नहीं चाहती. बीजेपी नेताओं का मानना है कि यदि यह आदमपुर उपचुनाव पार्टी हारती है तो इसका असर 2024 में होने वाले चुनाव पर भी पड़ेगा. बैठक में पंचायत चुनाव के लिए भी विधायकों को अलर्ट रहने की सलाह से दी गई.


ये भी पढ़ें-Haryana News: बाबा राम रहीम ने किया ऑनलाइन सत्संग, चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगने वाले नेताओं का लगा तांता


जानिए कौन हैं भव्य बिश्नोई, जिन्हें बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी


यही वजह है कि आदमपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी कमर कस चुकी है और स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी कर रही है. अभी फिलहाल उपचुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई, कुलदीप बिश्नोई और रेनुका बिश्नोई ही प्रचार का जिम्मा संभाले हुए हैं. आपको बता दें कि भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व सीएम भजन लाल के पौत्र और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं. भव्य बिश्नोई ने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस लंदन से बैचलर ऑफ साइंस इन गवर्नमेंट एंड इकोनॉमिक्स, हावर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस इन कंटेम्परेरी इंडिया की पढ़ाई की है.


2019 में लोकसभा चुनाव हार चुके हैं भव्य बिश्नोई


भव्य बिश्नोई जनहित छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. भव्य बिश्नोई ने 2019 में कांग्रेस की टिकट पर हिसार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें वो तीसरे स्थान पर रहे थे. अब वो बीजेपी की टिकट पर अपनी दूसरी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं.