Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) के आमदपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. बीजेपी (BJP) के साथ-साथ कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है. इस कड़ी में आदमपुर उपचुनाव के लिए इन पार्टियों के कई बड़े नेता अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे. इनमें सीएम, पूर्व सीएम लेकर लेकर मंत्री तक शामिल हैं.
आमदपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान प्रचार करेंगे. वहीं कांग्रेस के लिए हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे. गौरतलब है कि आमदपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए कांग्रेस ने 39, बीजेपी ने 35 और आम आदमी पार्टी ने 20 स्टार प्रचारक बनाए हैं.
26 अक्टूबर को प्रचार करेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान
इसमें कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक तो हरियाणा के ही होंगे, लेकिन आप के लिए दिल्ली और पंजाब के होंगे. 26 अक्टूबर को आदमपुर में पंजाब के सीएम भगवंत मान आप उम्मीदवार सतेंद्र सिंह के चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं 30 अक्टूबर को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया आ संकेत हैं. इसके बाद 31 अक्टूबर को आदमपुर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Punjab News: एक महीने में पराली जलाने की 3700 घटनाएं, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का बन रहा कारण
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला नहीं करेंगे प्रचार
दूसरी तरफ आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चुनाव प्रचार करेंगे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 29 अक्टूबर को आदमपुर के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. फिर 30 अक्टूबर को वे आदमपुर में आ सकते हैं. बीजेपी-जजपा गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भव्य बिश्नोई के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे, ऐसी जानकारी आ रही है.
3 नवंबर को होगी वोटिंग
इस बीच 25 अक्टूबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनसभाओं को संबोधित करने के लिए हिसार पहुंचेंगे. आपको बता दें कि आदमपुर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. लोग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. आदमपुर उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मतदान में हैं.