Adampur By-Election 2022: बढ़िया स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासन के लिए हम पर करें विश्वास- CM भगवंत मान
Adampur By-Election 2022: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पूरी दुनिया में धाक जमी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में अहम बदलाव किए जा रहे हैं.
Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र (Adampur Assembly Seat) में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि देश भर में बदलाव की हवा बह रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात (Gujarat), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और हरियाणा के लोग इस बदलाव के हिस्सेदार बनने के लिए उत्साहित हैं. आदमपुर सीट से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रत्याशी सतिंदर सिंह (Satinder Singh) के समर्थन में जोर-शोर से प्रचार करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोगों ने हम पर विश्वास कर वोट दिए हैं, हम इस विश्वास को टूटने नहीं देंगे.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि अब बारी हरियाणा की है और इस बदलाव का बयार आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से बहेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग अगर बढ़िया स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर प्रशासन चाहते हैं, तो हम पर विश्वास करें, इस भरोसे को टूटने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में शुरू हुआ 'मोहल्ला क्लीनिक' का क्रांतिकारी कदम अब पंजाब में 'आम आदमी क्लीनिक' के रूप में सफलता के नए आयाम सृजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Haryana Panchayat Election 2022: पहले चरण में 51 हजार प्रत्याशी मैदान में, दूसरे फेज के लिए नामांकन फिर शुरू
सैकड़ों लोग आम आदमी क्लीनिक में उठा रहे लाभ: भगवंत मान
सीएम ने कहा कि हर रोज सैकड़ों लोग इन आम आदमी क्लीनिकों में मुफ्त डॉक्टरी और मेडिकल टेस्टों की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं. भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की पूरी दुनिया में धाक जमी हुई है और अब पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में अहम बदलाव किए जा रहे हैं. भगवंत मान ने कहा कि इस समय देश राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा है. लोग बदलाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी से आगे जाकर राजनीतिक बदलाव की ओर देख रहे हैं.
'हरियाणा में क्रांतिकारी बदलावों से लोगों को दी जाएगी राहत'
उन्होंने कहा कि इस राजनीतिक बदलाव का आधार गुजरात, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से बंधेगा. जीत के बाद इन राज्यों में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलावों से लोगों को राहत दी जाएगी. पंजाब सरकार की ओर से शुरू की गई लोक हितैषी नीतियों की बात करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की है, जो 2004 में बंद कर दी गई थी. इसके अलावा कर्मचारियों को छह प्रतिशत महंगाई भत्ता दे दिया गया है, जिससे कर्मचारियों को महंगाई की मार से बचाया जा सके. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में हरेक बिजली बिल पर 600 यूनिटों की माफी दी गई है. इससे तकरीबन 50 लाख के करीब उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो आया है.