Adampur By-Election 2022: हरियाणा (Haryana) में आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से आदमपुर में वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. मतदान के लिए आदमपुर में 180 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 36 संवेदनशील और 39 अति संवेदनशील बूथ हैं. आदमपुर उपचुनाव में 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं, जिनमें से 91 हजार 805 पुरुष और 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं.


वहीं आदमपुर उपचुनाव को लेकर धारा 144 भी लागू है. इससे पहले मंगलवार शाम 6 बजे से 3 नवंबर 7 बजे तक जनसभा करने और 5 या 5 से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. आदमपुर विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए अर्धसैनिक बल के साथ 2500 पुलिस के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं. आपको बता दें कि आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी. इसके लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और 13 राउंड में मतों की गिनती होगी.


ये भी पढ़ें- Adampur Bypoll: कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग, 22 उम्मीदवार मैदान में, करीब 1.71 लाख वोटर्स


आदमपुर सीट पर 22 प्रत्याशी मैदान में


आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी के भव्य बिश्नोई, कांग्रेस के जय प्रकाश और आम आदमी पार्टी के सतेंंद्र सिंह के साथ-साथ कुल 22 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस छोड़ इनेलो में गए किसान नेता कुरडाराम नंबरदार भी शामिल हैं. गौरतलब है कि भव्य बिश्नोई, भजन लाल के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं. वहीं जय प्रकाश 3 बार के लोकसभा सांसद और विधायक रह चुके हैं. जय प्रकाश इस सीट पर साल 2009 में भी कुलदीप बिश्नोई को कांटे की टक्कर दे चुके हैं. आदमपुर उपचुनाव में आप ने सतेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा. सतेंद्र सिंह इससे पहले बीजेपी में थे. 2014 में कांग्रेस की टिकट पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. कुलदीप के इस्तीफा देने के बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.