Adampur By-Election: मोरबी पुल हादसे के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने आदमपुर में रद्द किया रोड शो, 3 नवंबर को होनी है वोटिंग
Adampur By-Election: हरियाणा में आदमपुर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी. आदमपुर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने सतिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
Arvind Kejriwal Adampur Road Show Cancel: गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में हुए पुल हादसे में 141 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से लेकर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री ने दुख जताया है. वहीं मोरबी हादसे की वजह से दिल्ली (Delhi) के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने सारे प्रोग्राम कैंसिल कर दिए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल सोमवार को हरियाणा (Haryana) के आदमपुर विधानसभा सीट (Adampur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रचार करने वाले थे.
सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करने वाले थे, जिसे मोरबी हादसे की वजह से कैंसिल कर दिया गया है. आपको बता दें कि आदमपुर उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी. यहां आम आदमी पार्टी ने सतिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को टिकट दिया है और कांग्रेस की ओर से जयप्रकाश कैंडिडेट हैं. इससे पहले उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा था, "गुजरात से बेहद दुखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हू."
मोरबी में जारी है राहत-बचाव का काम
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में रविवार को हुए केबल ब्रिज हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 170 से ज्यादा लोगों का अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है. बताया जा रहा है कि राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदारो की भी इस हादसे में जान चली गी है. फिलहाल लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव का काम जारी है. वहीं ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार की सुबह बताया कि इस मामले में आपराधिक केस दर्ज कर लिया गया है और आईजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में इसकी जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित परिवारों को 6-6 लाख रुपये के मुआवजे का एलान हुआ है.