Adampur Bypoll Congress Candidate: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया. कांग्रेस ने आदमपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जय प्रकाश को उम्मीदवार बनाया है. जय प्रकाश हिसार से तीन बार सांसद भी रह चुके हैं. बता दें कि हिसार जिले की आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक के रूप में कुलदीप बिश्नोई ने अगस्त में इस्तीफा दे दिया था और वह बीजेपी में शामलि हो गए थे. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव करना जरूरी हो गया.


बीजेपी ने भव्य बिश्नोई तो आप ने सतेंद्र सिंह को उतारा


इस सीट पर बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने सतेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सतेंद्र सिंह, जो पहले बीजेपी के साथ थे, पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हिसार में आप में शामिल हुए थे. मंगलवार को उन्होंने उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.


14 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं नामांकन


आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन 14 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकते हैं. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकते हैं. उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक 11 बजे से तीन बजे के बीच मिनी सचिवालय परिसर की पहली मंजिल पर स्थित जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इस उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा और मतों की गिनती छह नवंबर को होगी.


Punjab News: कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने रद्द की एफआईआर


Haryana: हरियाणा में MSP पर धान की पराली खरीदने के संकेत, जानें क्या बोले CM खट्टर?