Adampur Bypoll: आदमपुर उपचुनाव में 75% से अधिक वोटिंग, 6 नवंबर को होगा भजनलाल परिवार के गढ़ का फैसला
गुरुवार को हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि वोटिंद खत्म होने के बाद मतदान प्रतिशत 75.25 प्रतिशत दर्ज किया गया.
Adampur By-Elections: हरियाणा में गुरुवार को आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इस उपचुनाव के नतीजे से यह तय होगा कि पांच दशक से भजनलाल परिवार के दबदबे वाला यह क्षेत्र अभी भी उसका गढ़ है या नहीं. इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक जारी रहा. उपचुनाव में मतदान के लिए पात्र मतदाताओं की संख्या 1.71 लाख थी. वोटों की गिनती छह नवंबर को होगी.
अधिकारियों ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद मतदान प्रतिशत 75.25 प्रतिशत दर्ज किया गया, हालांकि पूरे आंकड़ों के मिलान के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि का अनुमान है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा. इस निर्वाचन क्षेत्र में 180 मतदान केंद्र बनाये गये थे जिनमें 36 को ‘संवेदनशील’ और 39 को ‘अतिसंवेदनशील’ घोषित किया गया था.
कुलदीप बिश्नोई ने दिया था इस सीट से इस्तीफा
कुलदीप बिश्नोई के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई विधानसभा एवं कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में भाजपा में शामिल हो गये थे. इस उपचुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और सभी पुरूष हैं. जिन मुख्य दलों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं उनमें भाजपा, कांग्रेस , इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल हैं. बिश्नोई के बेटे भव्य (29) भाजपा प्रत्याशी के तौर पर यह उपचुनाव लड़ रहे हैं. वह भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे.
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि इनेलो ने बागी कांग्रेस नेता कुर्दा राम नंबरदार को अपना प्रत्याशी बनाया है. आप की ओर से सतेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं जो भाजपा छोड़कर आप में शामिल हो गये थे. कुलदीप बिश्नोई ने 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिवंगत सोनाली फोगाट को हराया था जो भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरी थीं.
ये भी पढ़ें- Haryana: करनाल में पराली जलाने का काम जारी, किसानों से वसूला गया 4 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना