Congress Star Campaigners List: हरियाणा की आदमपुर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 39 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. कांग्रेस की इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई के ताऊ चंद्र मोहन को भी नाम है. मतलब साफ है कि अब बीजेपी उम्मीदवार के ताऊ अपने भतीजे के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार करेंगे. पूर्व विधायक चंद्र मोहन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजन लाल के बड़े बेटे और बीजेपी नेता और भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई मोहन के भाई हैं.
हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के 39 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. इनके अलावा पार्टी ने जिन अन्य स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा की उनमें हरियाणा का पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, उदय भान, कुमारी शैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अजय सिंह यादव, अशोक अरोड़ा, कुलदीप शर्मा और संपत सिंह शामिल हैं. कुलदीप बिश्नोई ने अगस्त में आदमपुर सीट से विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
आदमपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व सांसद और सीनियर नेता जय प्रकाश को मैदान में उतारा है. इस बीच नेशनल लोक दल (इनेलो) ने गुरुवार को कुर्दा राम नंबरदार को उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी ने कुर्दा राम को अपने उम्मीदवार के रूप में इसलिए चुना है क्योंकि उन्होंने किसानों के लिए संघर्ष किया था. वहीं इससे पहले आप ने आदमपुर उपचुनाव के लिए सतेंद्र सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. आदमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. वहीं 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.