पंजाब में हुई एक बड़ी कार्रवाई में एडिशनल आईजी को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने की है. गिरफ्तार किए गए AIG का नाम आशीष कपूर है. उन पर घूस मांगने के आरोप में केस दर्ज है. इस मामले में आशीष कपूर के अलावा डीएसपी पवन कुमार और एएसआई हरजिंदर सिंह पर भी एफआईआर दर्ज है.आशीष कपूर ने 2018 में जालसाजी और धोखाधड़ी के केस में दो महिलाओं की राहत देने के बदले उनका एक करोड़ रुपया चेक साइन करवाकर बैंक से निकलवा लिया था.


सिंचाई घोटाले की कर रहे थे जांच


एआईजी आशीष कपूर सिंचाई घोटाले के जांच अधिकारी थे.उन पर आरोप है कि उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पैसे लेकर उनके नाम बेगुनाह लोगों की सूची में डाले दिए थे.इस मामले की शिकायत विजिलेंस के पास पहुंची थी. उसके बाद से विभाग इस चीज को गंभीरता से ले रहा था.इसके साथ ही आशीष की सारी संपत्ति से लेकर बैंक खातों की जांच की गई थी. 


मोहाली में हुई थी कोठी की पैमाइश


विजिलेंस की टीम ने करीब पांच घंटे तक मोहाली में आशीष की नई कोठी की पैमाइश की थी.इसके साथ ही कोठी बनाने पर आए खर्च का हिसाब टीम ने उनसे मांगा था.उसके बाद से ही विजिलेंस की टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही थी.उसने इनके बयान कमलबद्ध किए थे.अब जांच पूरी होने के बाद आशीष कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


आशीष कपूर के खिलाफ एक महिला ने भी शिकायत दी थी.उसकी भी जांच चल रही है.आशीष कपूर की गिनती पंजाब पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों में की जाती है. वह चंडीगढ़ में भी अपने सेवाएं दे चुके हैं.इतना ही नहीं वह टेनिस के अच्छे खिलाड़ी भी हैं.पुलिस वर्ल्ड गेम में पंजाब के लिए कई अवार्ड जीत चुके हैं.इसके अलावा वो पंजाब पुलिस के अग्रिम पंक्ति वाले अफसरों में शुमार हैं.जब भी कोई विदेशी मेहमान या वीआईपी डयूटी की बात आती थी तो वह सबसे आग रहते हैं.


ये भी पढ़ें


Punjab Government Job: CM भगवंत मान ने किया पुलिस में 2503 पदों पर भर्ती का ऐलान, इसी महीने होगी परीक्षा, यहां जाने डेट


Punjab News: सीएम भगवंत मान ने जताया अमेरिका में सिख परिवार की हत्या पर दुख, कहा - खबर सुनकर.....