Punjab Election: अदिति सिंह के पति अंगद सिंह नई मुश्किल में फंसे, चुनाव आयोग ने इसलिए थमाया नोटिस
Punjab News: नवांशहर के विधायक अंगद सैनी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. चुनाव आयोग ने अंगद सिंह को नोटिस थमा दिया है.
Punjab News: कांग्रेस से टिकट कटने के बाद पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अंगद सैनी नई मुश्किल में फंस गए हैं. अंगद सैनी को कथित तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है. नवांशहर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट और निर्वाचन अधिकारी बलजिंदर सिंह ढिल्लों ने सैनी को नोटिस जारी किया है.
सैनी को पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है. सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों के एकत्र होने का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से आदर्श आचार संहिता तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.
ढिल्लों ने मंगलवार को यह भी कहा कि सैनी के साथ अनुमति से अधिक संख्या में वाहन शामिल हुए थे. निर्वाचन अधिकारी ने सैनी के काफिले का पूरा विवरण तलब किया है. ढिल्लों ने कहा कि इन वाहनों पर किया गया खर्च सैनी के चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. अधिकारी ने प्रत्याशी से समय सीमा के भीतर जवाब देने या कार्रवाई का सामना करने को कहा है.
अंगद सैनी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
बता दें कि अंगद सैनी यूपी में बीजेपी उम्मीदवार अदिति सिंह के पति हैं. अंगद सैनी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने अदिति सिंह के बीजेपी में शामिल होने की वजह से उनका टिकट काटा है. अंगद सैनी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस की ओर से उन पर अदिति के खिलाफ बोलने का दबाव बनाया जा रहा था.
पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.