Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Shimla News: शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 20 जुलाई तक सभी छात्र फॉर्म भर सकते हैं. पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को लगेगी, मेरिट लिस्ट में जिनका नाम होगा उन्हें 22 और 23 जुलाई तक फीस भरनी होगी.
![Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन Admission process started in degree colleges of Himachal Pradesh, apply online like this Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/11/85cedaeb4fc9c43e636060d1e1c443041657538767_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Degree College Admission in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में एडमिशन लेने के इंतजार में बैठे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. सोमवार से डिग्री कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 20 जुलाई तक सभी छात्र फॉर्म भर सकते हैं. पहली मेरिट लिस्ट 21 जुलाई को लगेगी, मेरिट लिस्ट में जिनका नाम होगा उन्हें 22 और 23 जुलाई तक फीस भरनी होगी. सभी मेरिट लिस्ट 26 जुलाई तक लगा दी जाएंगी और इनकी फीस 27 और 28 जुलाई तक जमा करानी होगी. वहीं 29-30 जुलाई को सभी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन सेशन आयोजित किया जाएगा. 1 अगस्त से नया सत्र शुरू हो जाएगा.
छात्र अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं विषयों का चुनाव
खबरों की मानें तो राजधानी शिमला के कॉलेजों में इस बार कुछ नए कोर्स शुरू किये गए हैं. छात्र अपनी इच्छानुसार विषयों का चुनाव कर सकते हैं. यही नहीं शिमला के कुछ कॉलेजों में इस बार अंकों के आधार पर एडमिशन दिया जायेगा, ऐसे कॉलेजों में संजौली और राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला शामिल हैं.
1 अगस्त से शुरू होंगी क्लास
प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा ने बताया कि कॉलेजों में 1 अगस्त से 21 अक्टूबर तक क्लास चलेंगी. इसके बाद 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक कॉलेजों में 5 दिनों की दीवाली छुट्टी होगी. 27 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक फिर से नियमित तौर पर कक्षाएं चलेंगी. 1 जनवरी 2023 से 4 फरवरी 2023 तक 35 दिनों की सर्दियों की छुट्टियां घोषित की जाएंगी. वहीं 5 फरवरी से 14 अप्रैल 2023 तक 69 दिनों की कक्षाएं चलेंगी. उन्होंने बताया कि 2022-23 शैक्षणिक सत्र में कुल 217 दिनों तक कक्षाएं चलेंगी. वहीं 15 अप्रैल से 20 मई 2023 तक कॉलेजों में वार्षिक परीक्षाएं चलेंगी.
यह भी पढ़ें:
Apple Market: शिमला फल मंडी में सेब ने दी दस्तक, सूखे मौसम की मार नहीं मिल रहे उचित दाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)