Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर राज्य के फंड को दूसरे राज्यों में चुनाव के लिए खर्च करने का आरोप लगाया.  सुखबीर सिंह बादल ने कहा, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले 6 महीनों से पंजाब की अनदेखी की और अन्य राज्यों के चुनावों में आम आदमी पार्टी की मदद करने के लिए पंजाबियों के 500 करोड़ रुपये खर्च किए, जिसके नतीजे आज घोषित किए गए.


‘अब उनका खाता जेलों में ही खुलेगा’
सुखबीर सिंह बादल ने अपने एक्स पर लिखा, ''यह तथ्य कि आप को शून्य सीटें मिली हैं. यह साबित करता है कि भारत में लोगों को एहसास हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी कठपुतलियों ने पंजाबियों को बेवकूफ बनाया और धोखा दिया, इसलिए उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया. इसके अलावा सुखबीर बादल ने कहा कि अब उनका खाता जेलों में ही खुलेगा.


जिन लोगों ने बार-बार घोटाले करके पंजाब को लूटा है, उनसे हिसाब लिया जाएगा. बादल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने जैसे यहां घोटाले किए है, जैसे हालात यहां बन गए है. पंजाबियों को उन दूसरे राज्यों से सीख लेनी चाहिए इन्हें रिजक्ट किया है. जैसा प्रचार यहां किया गया था वैसा ही प्रचार उन्होंने वहां किया है. उन लोगों ने इनपर विश्वास नहीं किया. इसलिए वो बच गए है जो वो गलती कर लेते उनकी भी ऐसी ही हालात होनी थी जैसे पंजाब के लोगों की हो रही है. 


हरसिमरत कौर बादल ने भी AAP को घेरा
वहीं शिरोमणि अकाली दल से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने मध्यप्रदेश,राजस्थान, छतीसगढ़ में आम आदमी पार्टी के एक भी सीट ना जीतने को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए है सभी में लोगों ने आम आदमी पार्टी को खारिज कर दिया है. उनका वोट प्रतिशत नोटो के तहत मिले वोटों से भी कम है. अकाली दल चार राज्यों में आम आदमी पार्टी द्वारा अभियान चलाने के लिए पंजाब के सरकारी खजाने से धन के दुरुपयोग की सीबीआई जांच की मांग करती है.


यह भी पढ़ें: Election Result 2023: तीन राज्यों में BJP की जीत पर बोले CM खट्टर, ‘गारंटी पूरे होने की गारंटी हैं पीएम मोदी’