Canada Deport Student: कुछ दिनों पहले कनाडा में रहकर पढ़ रहे भारतीय मूल के छात्रों को कनाडा सरकार द्वारा डिपोर्ट करने की खबरें सामने आई थी. जिसके बाद कई दिनों तक विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. बाद में कनाडा की सरकार ने विद्यार्थियों द्वारा हड़ताल करनें के बाद अपने फैसले पर रोक लगा दी थी. अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने निकल कर आ रहा है. कनाडा की दो न्यूज वेबसाइट के हवाले से खबर है कि जालंधर के रहने वाले बृजेश मिश्रा को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


बृजेश मिश्रा ने करीब 700 विद्यार्थियों को कनाडा के कॉलेज में एडमिशन मिलने का फेक आफर लेटर भेजा था. कनाडा सरकार ने इन विद्यार्थियों को डिपोर्ट करने का फैसला लिया था. इस मामले में जालंधर से पीड़ित परिवारों के साथ जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार ने उसे पकड़ लिया है. वहीं एक विद्यार्थी की रिश्तेदार नवजोत कौर ने बताया कि उनकी भतीजी (ओशिन) का उन्हें कॉल आया था कि बृजेश मिश्रा को कनाडा सरकार ने पकड़ लिया है. अब बृजेश मिश्रा को अलग-अलग धाराओं के तहत पूछताछ की जाएगी. क्योंकि कनाडा में यह मामला बहुत ज्यादा हाईलाइट था. जिस वजह से सबकी निगाहें बृजेश मिश्रा पर बनी हुई थी. कनाडा बॉर्डर पर ही उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे उन्होंने कहा कि जालंधर में भी हमने मामला दर्ज करवाया हुआ है, और हम सरकार से अपील करेंगे कि बृजेश मिश्रा को भारत लाकर उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. 


जालंधर में दर्ज है मामला 


नवजोत का कहना है 2 सितम्बर 2016 को जब ओशिन कनाडा पहुंचती है, तो वहां जाकर अपने पिता से बात की और कहा कि उनका शेरिडन कॉलेज की लिस्ट में उसका नाम ही नहीं है. तो यह बात बृजेश को बताई तो उसने कहा कि कोई तकनीकी वजह से ये सब हुआ है वह उनके टच में रहे जल्द ही उनका काम हो जाएगा और ओशिन कॉलेज जा सकेगी. कुछ समय बाद में फिर इनके जालन्धर के ऑफिस में पता किया तो इन्होंने जवाब दिया कि ओशिन की एडमिशन कैंसिल हो गई है. उन्होंने कहा कि इस बात के बाद बृजेश मिश्रा से कभी भी मुलाकात नही हुई. जब हमें पता लगा किसको रिपोर्ट किया जा रहा है और बृजेश मिश्रा ने उनके साथ ठगी की है तब हमने जालंधर में मामला दर्ज करवाया था.


ये भी पढ़ें- Anurag Thakur in Haryana: पानीपत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को AAP कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, पुलिस के साथ हुई झड़प