Haryana News: हरियाणा सरकार ने अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए अगले 24 घंटे के लिए महेंद्रगढ़ जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार ने संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह आदेश जारी किया है, यह आदेश अगले 24 घंटों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. ये आदेश कल 18 जून शाम 4:30 तक प्रभावी रहेगा.


हरियाणा सरकार ने सभी टेलिकॉम कंपनियों के इस आदेश का पालन करने के लिए कहा है. इसके साथ ही सरकार ने कहा है जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हरियाणा सरकार ने नई सेना भर्ती नीति के कारण हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया है.






प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि इस प्रदर्शन के लिए भड़काऊ पोस्ट और झूठी अफवाह फैलाने के लिए प्रदर्शनकारी इंटरनेट का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसलिए इंटरनेट सेवा भी बंद की गई है. क्योंकि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि के माध्यम से मोबाइल फोन और एसएमएस पर दुष्प्रचार और अफवाहों के फैलाया जा रहा है. इस गलत तरीके की जानकारी को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है.


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सीएम मान बोले- ये युवाओं के साथ धोखा


इससे पहले हरियाणा के पलवल में प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में उन्होंने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था और इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबित किया था. हालांकि अब हरियाणा सरकार ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया है. वहीं गुरुग्राम में एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू की गई है.


Ram Rahim Parole: डेरा सच्चा सौदा के चीफ राम रहीम को मिली एक महीने की पैरोल