Agnipath Scheme Protest in Palwal: अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवाओं का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. हरियाणा के पलवल में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिए. जिले में गुरुवार को हुई हिंसा में कथित तौर पर पुलिस ने 1000 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अग्निपथ योजना के विरोध में हुई हिंसा के संबंध में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. दो प्राथमिकी पलवल सवडिविजन में, एक होडल सवडिविजन में दर्ज की गयी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
हिंसा और यातायात नाकाबंदी की घटनाएं पलवल शहर में दो जगहों पर और होडल में एक जगह हुई है. अग्निपथ के विरोध में पलवल के अलावा रेवाड़ी, चकरी दादरी सहित कई जिलों के युवा सड़क पर उतर आए हैं. विरोध प्रदर्शन में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं. साथ ही कई लोग घायल हो गए जिनमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिसकर्मियों के अलावा डीसी के आवास पर भी पथराव किया गया जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए आज शाम 4 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी.
प्रदर्शन पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले क्योंकि ये ना देश की सुरक्षा के हित में है, ना राष्ट्र हित में और ना युवाओं के भविष्य हित में है. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि आप हर विषय पर राजनीति करें लेकिन फौज पर राजनीति ना करें. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के इस एलान के बाद बिहार में सबसे पहले युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था.
ये भी पढ़ें-