Railway Update: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में युवाओं का आंदोलन जारी है. ऐसे में पंजाब में रेल यातायात सबसे पहले प्रभावित हुआ है और पिछले 48 घंटों के दौरान 19 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. उत्तर प्रदेश और बिहार से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को उत्तर रेलवे अधिकारियों द्वारा रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, यूपी और बिहार से चलने वाली कई और ट्रेनों को भी या तो रद्द कर दिया गया या फिर उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया.


दरअसल लंबे रूट की कई ट्रेनों के रद्द होने से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार और रविवार को यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों के कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को अधिक परेशानी हुई. पूछताछ और टिकट-रिफंड काउंटरों पर काम कर रहे रेलवे अधिकारियों को भी भीड़ से निपटने में परेशानी हुई. हालांकि, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आंदोलन के कारण रद्द या निलंबित ट्रेनों की बहाली के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. वहीं इन यात्रियों के लिए सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी में यात्रा करने के लिए वैकल्पिक ट्रेनें भी उपलब्ध नहीं थी.


इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल


रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 11 ट्रेनें, 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ, 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13152 जम्मू तवी-सियालदह कोलकाता एक्सप्रेस, 12380 अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12332 जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर-जयनगर हमसफर एक्सप्रेस, 22252 जालंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस, 12356 जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस और 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल 19 जून से शुरू होने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई.


इंडियन रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जाता है. इसे आम लोगों के जीवन की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. ट्रेन के कैंसिल हो जाने पर लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के लिए निकलने से पहले एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट को अच्छी तरह से चेक कर ले. पिछले कुछ समय से सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का देश के कई हिस्सों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन के दौरान बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) आदि कई राज्यों में उपद्रवियों ने कई जगह ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी है.



ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: फ्यूल पर राहत जारी, दिल्ली से कोलकाता, नोएडा से मुंबई तक आपके शहर के पेट्रोल डीजल के रेट


Investment Tips: पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में निवेश करने पर आपको मिलेगा बेहतर रिटर्न, जानें सभी स्कीम्स को डिटेल