Mohali Crime News: पंजाब के मोहाली में तीन आरोपियों ने गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसमें मुख्य आरोपी बतौर अग्निवीर काम कर रहा था. उसने अपने भाई और एक साथी के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इशमीत सिंह जो कि 2022 से अग्निवीर के तौर पर भर्ती हुआ था. दूसरा आरोपी प्रभप्रीत सिंह जो कि इशमीत सिंह का भाई है, जबकि एक उसका दोस्त बलकार सिंह के रूप में हुई है. तीनों पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं.
दो महीने पहले आया था छुट्टी
मामले में मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी इशमीत सिंह दो महीने पहले छुट्टी पर आया था. यह पश्चिम बंगाल में नौकरी करता था. वहां से आते समय इसने रास्ते से उत्तर प्रदेश के कानपुर से अवैध हथियार खरीदे थे. यह उन अवैध हथियारों से ही लूटपाट की घटनाओं को वारदात देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक टैक्सी, एक स्कूटी, एक बुलेट बाइक, एक देशी पिस्टल और फोन बरामद किए हैं. यह तीनों पिछले दो महीने से मोहाली जिले के बिलौंगी इलाके में किराए पर रह रहे थे.
फर्जी दस्तावेज से बेचते थे चोरी के वाहन
तीनों आरोपी फाजिल्का से सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आते थे. यह फाजिल्का से बस या ट्रेन के माध्यम से शाम को मोहाली पहुंचते थे और अपने कमरे पर रुक जाते थे. देर रात फिर यह घटना को अंजाम देकर इसी वाहन के साथ वापस फाजिल्का जाते थे. इनसे बरामद की गई स्कूटी और बुलेट बाइक भी चोरी का है. यह जाली नंबर लगाकर आगे इन वाहनों को बेच देते थे. मुख्य आरोपी इशमीत सिंह आर्मी की ट्रेनिंग लेकर इतना शातिर हो गया था कि वह कागजों के साथ भी छेड़छाड़ करता था. यह चोरी किए गए वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे.
यह था पूरा मामला
मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ को 23 जुलाई को सूचना मिली कि सदर कुराली थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश घूम रहे हैं. वह किसी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस पर मोहाली पुलिस के सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी कर तीनों को काबू कर लिया. जब इनसे पूछता की गई तो इन्होंने बताया कि 20 और 21 जुलाई की रात को मोहाली के चप्पड़चिड़ी में लूटी गई टैक्सी कार की घटना को भी उन्होंने ही अंजाम दिया था. इसका पहले से ही मोहाली में मुकदमा दर्ज है.