'जान गंवाने वाले किसानों का उड़ाया मजाक', कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कृषि मंत्री शिवराज पर आरोप
Parliament Budget Session: लोकसभा में किसान आंदोलन में मारे गए किसानों का मुद्दा दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने उठाया. जिस पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवालों के जवाब दिए.
Haryana News: हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने संसद में किसान आंदोलन के कारण हुई मौत के बाद उनके परिवारों को नौकरी ना दिए जाने का मामला उठाया. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर कर आरोप लगाया है कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने इस सवाल पर किसानों का मजाक उड़ाया. हालांकि शिवराज ने तुरंत ही सफाई देते हुए कहा कि जो विषय हुड्डा ने उठाया, वह सदन में रखे गए प्रश्न से संबंधित नहीं था.
दीपेंद्र हुड्डा ने लोकसभा की कार्यवाही से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रहे हैं, ''मंत्री जी कह रहे थे कि प्रत्येक मानव जीवन अनमोल है. किसान आंदोलन के दौरान 750 किसानों की जान गई थी जिनमें ज्यादा हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान के किसान थे. मैं मंत्री जी से सवाल पूछना चाहता हूं कि समझौता हुआ था कि उन किसानों के परिवार की मदद की जाएगी. जिनका आजीविका वाला चला गया लेकिन अब तक उन्हें नौकरी नहीं दी गई. क्या उन्हें नौकरी दी जाएगी?''
किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार को रोजगार देने के मेरे प्रश्न का कृषि मंत्री द्वारा मज़ाक उड़ाना अन्नदाताओं का घोर अपमान है।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 30, 2024
किसान को उपहास का पात्र तो बना सकते हों क्योंकि आपको आज सत्ता का घमंड हैं, लेकिन ये अहंकार भी एक दिन जाएगा ये हमारा संकल्प है। pic.twitter.com/ITNusG84LI
दीपेंद्र हुड्डा के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''गए थे हरि भजन को, ओटन लगे कपास.'' शिवराज का इतना कहना ही था कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह मजाक का विषय़ नहीं है. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि यह विषय प्रश्न से जुड़ा नहीं है.
हुड्डा के दलीलों पर शिवराज ने सदन को दी यह जानकारी
आगे शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''किसान कल्याण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. जहां तक किसान के कल्याण के काम की बात है. साल 2006 में स्वामीनाथन की रिपोर्ट आई थी और कहा गया था कि किसानों की लागत में 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर एमएसपी तय किया जाए तो उनकी (यूपीए) सरकार ने इनकार कर दिया था. तब शरद पवार ने कहा था कि नहीं दिया जा सकता.''
ये अहंकार एक दिन जाएगा - हुड्डा
उधर, दीपेंद्र हुड्डा सदन में ही नहीं रुके उन्होंने 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''किसान आंदोलन में कुर्बानी देने वाले 750 किसानों के परिवार को रोजगार देने के मेरे प्रश्न का कृषि मंत्री द्वारा मज़ाक उड़ाना अन्नदाताओं का घोर अपमान है. किसान को उपहास का पात्र तो बना सकते हों क्योंकि आपको आज सत्ता का घमंड हैं, लेकिन ये अहंकार भी एक दिन जाएगा ये हमारा संकल्प है.''
शिवराज ने उड़ाया पूरे देश का मजाक - हुड्डा
हुड्डा ने यह विषय मीडिया के सामने भी उठाया. हुड्डा ने कहा, ''यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जब हमने 750 परिवारों के लिए समर्थन की मांग की जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने ना केवल 750 किसानों का मजाक उड़ाया बल्कि उन्होंने पूरे देश का मजाक उड़ाया.''
ये भी पढ़ें- Paris Olympics: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीत रचा इतिहास, बेटी की सफलता पर माता-पिता ने क्या कहा?