Himachal Pradesh: हिमाचल में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, AICC सचिव सुधीर शर्मा की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज
हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सचिव सुधीर शर्मा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लग सकता है. सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सचिव सुधीर शर्मा बहुत जल्द बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. कहा जा रहा है कि सुधीर शर्मा बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत भी कर रहे हैं, इतना ही नहीं उनके साथ कांग्रेस के चार बड़े नेता भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर चल रहीं इन खबरों की वजह से कांगड़ा में कांग्रेस के नेता काफी चिंतित हैं और इस बारे में जानने के लिए एक दूसरे को फोन कर रहे हैं.
वहीं इस खबर को लेकर कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि शुरुआत में कुछ न्यूज पोर्टल्स ने खबर फैलाई थी कि मैं आप पार्टी में शामिल हो रहा हूं और अब ये अफवाहें फैला रहे हैं. इस तरह की खबर में कोई सच्चाई नहीं है. बताया जा रहा है कि कांगड़ा के कई नेता सहज नहीं हैं क्योंकि पार्टी ने अभी राज्य के नेतृत्व पर फैसला नहीं लिया है. वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव से पहले किसी नेता पर बोझ नहीं डालना चाहती थी. हिमाचल में कांग्रेस नेतृत्व हमेशा निचले इलाकों, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर जिलों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगता रहा है. कांगड़ा में विजय सिंह मनकोटिया ने भी कांग्रेस आलाकमान पर निचले इलाकों की अनदेखी का आरोप लगाया था.
Kumar Vishvas ने किया पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख, की है यह अपील
बता दें कि हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेतृत्व बीजेपी के सामने फिलहाल छोटा दिखाई दे रहा है. क्योंकि जहां बीजेपी की प्रदेश में सरकार है तो वहीं कांग्रेस के वोट बैंक को काटने के लिए अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी ने हिमाचल में एंट्री कर ली है. हाल ही में आप नेता केजरीवाल ने कांगडा में एक विशाल रैली की थी जिसमें केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भगवान ने यहां के लिए सब कुछ दिया लेकिन ये पार्टियां लूट ले गई हैं.