Punjab News: पंजाब और दिल्ली (Delhi) में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) से तकरार बढ़ती जा रही है. हरियाणा बीजेपी ने दिल्ली में प्रदूषण की वजह पंजाब में जलाई जा रही पराली को बताया है. वहीं दिल्ली आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन की वजह हरियाणा को बताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब राजधानी से 500 किलोमीटर दूर है और हरियाणा 100 किलोमीटर दूर है. प्रदेश में 2014 से मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए वो पराली जलाने के लिए मजबूर हैं.
पानीपत विधायक के पोस्टर से खड़ा हुआ विवाद
पानीपत से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार विज के एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो की वजह से बीजेपी और आम आदमी पार्टी आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखा गया. दरअसल, बीजेपी विधायक ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने इंडिया गेट को प्रदूषण से घिरा हुआ दिखाया. वहीं प्रदूषण से घिरे इंडिया गेट के ठीक ऊपर अरविंद केजरीवाल का फेस दिखाया गया है. इसमें वो हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नीचे की तरफ स्कूली बच्चों को प्रदूषण से निकलकर जाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो के साथ प्रमोद कुमार विज ने लिखा है कि दिल्ली को मारने वाला असुर प्रदूषणवाल.
कहां, कितने पराली जलाने के मामले?
सोमवार को उपग्रहों के छह राज्यों के अध्धयन के अनुसार, पंजाब में पराली जलाने के 2,060, हरियाणा में 65, उत्तरप्रदेश में 87, दिल्ली में जीरो, राजस्थान में 47 और एमपी में 655 मामले सामने आए हैं. इससे 15 सितंबर 2023 से अब 6 नवंबर तक पराली जलाने के कुल 29.641 मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि के आंकड़ों की तुलना में कम है. इन आंकड़ों से पता चलता है कि पंजाब के 19,463 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं यानि खेत में आग लगने की करीब 65.6 प्रतिशत घटनाएं दर्ज की गई हैं तो वहीं हरियाणा में 1,579, यानि 5.3 प्रतिशत पराली जलाने के मामले सामने आए हैं.