Haryana News: हरियाणा में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का जहर लगातार हवा में घुलता जा रहा है. आज से ज्यादा शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 को पार कर गया है. बहादुरगढ़ का AQI 360, बल्लभगढ़ का AQI 262, फरीदाबाद का AQI 314, गुरुग्राम का AQI 314, जींद का AQI 382, कैथल का AQI 374, करनाल का AQI 294, कुरुक्षेत्र का AQI 324, मानेसर का AQI 200
सिरसा का AQI 261, धारूहेड़ा का AQI 271, भिवानी का AQI 348, अंबाला का AQI 291, चरखी दादरी का AQI 282, हिसार का AQI 406, रोहतक का AQI 383, सोनीपत का AQI 306, यमुनानगर का AQI 239, पानीपत का AQI 294 पर पहुंच गया है. एक्यूआई का 300 पार कर जाना मतलब स्थिति बहुत खराब है. आज हिसार की बात करें तो यहां का एक्यूआई 406 पहुंच गया है.
प्रदूषण से लोगों की बढ़ रही परेशानी
हरियाणा के शहरों में प्रदूषण की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. लोगों को आखों में जलन और सांस संबंधी परेशानियां होने लगी है. वहीं अब दिवाली पर पटाखों से प्रदूषण और बढ़ने के आसार है. हल्की ठंड और हवा की कम रफ्तार में भी लोगों की मुसीबत बढ़ी हुई है. खराब हवा के चलते सांस के मरीजों को मुश्किल हो रही है. वहीं अब धीरे-धीरे तापमान घटने लगता है तो वायुमंडलीय सतह नीचे आ जाती है. इससे प्रदूषण के कण ऊपर नहीं जा पाते हैं और वो वायुमंडल में ही घूमते रहते हैं. इससे भी प्रदूषण बढ़ता है.
कितना ठीक होता है AQI
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) 0-50 के बीच रहना अच्छी श्रेणी में माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच यह संतोषजनक माना जाता है. इसके अलावा 101 और 200 तक मध्यम, 201 से 300 तक हवा की खराब गुणवत्ता को बताता है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक का 301 से 400 तक पहुंच जाना बहुत खराब और 401 से 500 तक AQI गंभीर माना जाता है.