Punjab Weather and Pollution Report Today: पंजाब में पारा गिरने का साथ ही ठंड में बढ़ोतरी हो गई है. कई शहरों में ठंड ज्यादा महसूस किया जा रहा है. वहीं प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस बार ठंड ने समय से पहले दस्तक दी है. इस बीच मौसम शुष्क रहेगा. रात के तापमान में कमी आना फसलों के लिए फायदेमंद होगा. कई राज्यों में इन दिनों बारिश का अलर्ट है लेकिन पंजाब में 21 नवंबर तक बारिश की संभावना नहीं है. आइये देखते हैं कि अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में आज कैसा है मौसम का मिजाज?
अमृतसर
अमृतसर में सुबह बादलों के बाद दोपहर में धूप निकलेगी. कभी-कभी धूंध की वजह से दृश्यता कम होगी. वहीं अमृतसर में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 332 दर्ज किया गया है, जिसे बहुत खराब माना जाता है.
जालंधर
जालंधर में मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 दर्ज किया गया है.
लुधियाना
लुधियाना में मंगलवार की तरह आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 273 है और खराब श्रेणी में है.
ये भी पढ़ें-