Rajya Sabha Election: अजय माकन के जरिए 'पंजाबी कार्ड' खेल रही है कांग्रेस, विधायकों को लेकर हुआ यह दावा
Haryana Rajya Sabha Election: अजय माकन हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस इस फैसले के जरिए पंजाबियों को लुभाने की कोशिश कर रही है.
Haryana Rajya Sabha Election 2022: कांग्रेस ने हरियाणा से दिग्गज नेता अजय माकन (Ajay Maken) को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. कांग्रेस पार्टी इस फैसले को राज्य में 'पंजाबी कार्ड' के रूप में पेश कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि वह अजय माकन के जरिए पंजाबियों को राज्यसभा में प्रतिनिधित्व दे रही है.
कांग्रेस ने जाट समुदाय से संबंध रखने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता विपक्ष की कमान दे रखी है. इसके अलावा दलिय समुदाय से संबंध रखने वाले उदय भान को हाल ही में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि कांग्रेस पार्टी अजय माकन को उम्मीदवार बनाने के बाद अपने नेताओं की आंतरिक कलह से भी जूझ रही है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून से बात करते हुए पार्टी के एक दिग्गज नेता ने कहा, ''अजय माकन का चुनाव कर पार्टी जातिगत समीकरण साधने की कोशिश कर रही है. पंजाबी कांग्रेस के साथ हुआ करते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में वो बीजेपी में चले गए. यह कोशिश उन्हें अपने पाले में लाने के लिए की गई है.''
दो बार सांसद रह चुके हैं माकन
बता दें कि अजय माकन दो बार दिल्ली से सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा वो तीन बार विधायक भी रह चुके हैं. हालांकि पिछले दो लोकसभा चुनाव में अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि अगर अजय माकन की सीट पर चुनाव होता है तो सभी विधायक एकजुट होकर मतदान करेंगे. लेकिन विधायक दल की मीटिंग में कुलदीप बिश्नोई का नहीं आना पार्टी के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
Sidhu Moose Wala की हत्या पर भगवंत मान बोले- न्याय दिलाने में नहीं रहने देंगे कोई कसर