Haryana Rajya Sabha Election 2022: हरियाणा में खाली हो रही राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव रोमांचक हो गया है. दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. बीजेपी ने राज्यसभा की एक सीट के लिए कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अजय माकन पर दांव लगाया है. इसके अलावा कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है.
दो सीटों में से एक सीट बीजेपी के खाते में जाना तय है. लेकिन दूसरी सीट पर अब कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. कांग्रेस के पास 31 वोट हैं और जीत के लिए 30 वोट की जरूरत है. लेकिन आदमपुर से कांग्रेस विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस उम्मीदवार के हक में वोट डालेंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है.
कार्तिकेय शर्मा को जेजेपी के 10 और 8 निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल है. चूंकि बीजेपी पहली सीट 31 वोट के साथ जीत जाएगी और उसके पास 9 वोट ज्यादा हैं. बीजेपी के विधायक दूसरी च्वाइस में कार्तिकेय का समर्थन कर सकते हैं. इस तरह से उनके वोटों की संख्या 27 तक आसानी से पहुंच जाएगी.
विनोद शर्मा की पकड़ है मजबूत
कार्तिकेय कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा के बेटे हैं. विनोद शर्मा की गिनती हरियाणा के दिग्गज नेताओं में होती है. कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के साथ विनोद शर्मा की अच्छी दोस्ती है. अगर कांग्रेस में दो या तीन विधायक भी क्रॉस वोटिंग करते हैं तो फिर कार्तिकेय के लिए राज्यसभा पहुंचना मुमकिन है.
अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के अंदर भी अजय माकन को बाहरी उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट नज़र आ सकते हैं.