Punjab News: चुनाव नतीजों के दिन पंजाब में रहेंगे अजय माकन, जानें कांग्रेस ने क्यों लिया है यह फैसला
Punjab News: कांग्रेस पार्टी को चुनाव के नतीजे आने से पहले ही टूट का डर सता है. कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को नतीजों से पहले अहम जिम्मेदारी दी है.
Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से खास तैयारी की जा रही है. कांग्रेस पार्टी ने राज्य के पार्टी पर्यवेक्षक अजय माकन (Ajay Maken) को 10 मार्च को पंजाब में रहने के आदेश दिए हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से अजय माकन को निर्वाचित प्रतिनिधियों पर नजर रखने और मामले की पूरी जानकारी केन्द्रीय नेतृत्व को देने को कहा गया है.
कांग्रेस पार्टी ने यह आदेश अपने सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के लिए जारी किया है. अजय माकन के अलावा पी चिदंबरम गोवा , जयराम रमेश मणिपुर ,मोहन प्रकाश उत्तराखंड ,भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक हैं. पार्टी प्रभारियों को भी 10 मार्च से राज्यों में मौजूद रहने को कहा गया है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दो राज्यों और राजस्थान के मुख्यमंत्री अन्य तीन राज्यों के नतीजों पर ध्यान रखेंगे. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी रायपुर या जयपुर में विधायकों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए विमानों की व्यवस्था करेगी.
इसलिए की जा रही है तैयारी
सूत्रों का कहना है कि वह कांग्रेस विधायकों को अन्य पार्टियों की खरीद फरोख्त से बचाना चाहती है और 10 मार्च के बाद उन्हें किन्ही अन्य स्थानों पर भेजे जाने की संभावना है. रविवार को कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत और भूपेश बघेल के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से इस मुद्दे पर चर्चा हुई.
कांग्रेस वर्ष 2017 में गोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार नहीं बना सकी थी क्योंकि उसके विधायकों को खरीद लिया गया था. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस सभी चार राज्यों और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की खरीद फरोख्त की आशंका जता रही है.