Punjab News: अजनाला की घटना को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. अब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए है. पंजाब की कानून व्यवस्था केंद्र का विषय नहीं है लेकिन अगर सीएम मान पंजाब की कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे है तो फिर भारत सरकार को पंजाब का कार्यभार संभालना होगा. कैप्टन ने कहा हर रोज पंजाब में ड्रोन पकड़े जा रहे है, अब केंद्र को इसे देखना चाहिए.
‘खालिस्तान के मुद्दे पर कार्रवाई की जरूरत’
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन ने कहा कि पंजाब सरकार को खालिस्तान के मुद्दे पर कार्रवाई करने की जरूरत है, उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह को खालिस्तान का मुद्दा भड़काने के लिए भेजा गया है. पंजाब सरकार को जांच करनी चाहिए कि अमृतपाल की क्या मंशा है. कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. मुख्यमंत्री की पंजाब में जो चल रहा है उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, बल्कि वो तो कोई भी कदम उठाने से डर रहे है. उन्होंने कहा सीएम मान ने तो पुलिस अधिकारियों को अजनाला कांड में कोई कदम नहीं उठाने के आदेश दिए होंगे.
‘कानून-व्यवस्था संभालने में सक्षम नहीं CM’
कैप्टन ने कहा कि कोई भी सरकार ऐसे नहीं चलती है. जिस तरह से पंजाब में चल रही है. अजनाला कांड के दिन भगवंत मान मुंबई में अरविंद केजरीवाल के साथ बैठे हुए थे. पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में सक्षम नहीं हैं.
वही आपको बता दें कि वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी लवप्रीत सिंह तूफान को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ थाने पर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस और अमृतपाल के समर्थकों में झड़प हो गई थी जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे. अमृतपाल सिंह पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से पंजाब सरकार विपक्ष के सवालों से घिरती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब हरियाणा में इन जगहों पर नहीं बजा सकते लाउड स्पीकर