Punjab News: जगदीश टाइटलर को लेकर अब अकादी दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किया ये बड़ा एलान
जब से जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस की टीम में शामिल किया है जब से ही विवाद हो रहा है. अब अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ये बड़ा एलान किया है.
![Punjab News: जगदीश टाइटलर को लेकर अब अकादी दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किया ये बड़ा एलान Akadi Dal chief Sukhbir Singh Badal will now present a proposal in the assembly session regarding Congress leader Jagdish Tytler Punjab News: जगदीश टाइटलर को लेकर अब अकादी दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किया ये बड़ा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/06/05ef970a36d209e206a747f065f2dbdd_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Politics: कांग्रेस ने जब से जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम में शामिल किया गया है तब से ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको कांग्रेस निशाने पर है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने एलान किया है कि अकाली दल पंजाब के आगामी विधानसभा सत्र में आठ नवंबर को जगदीश टाइटलर से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश करेगी. उनकी पार्टी टाइटलर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोमवार को ये प्रस्ताव पेश करेगी.
8 नवंबर को प्रस्ताव पेश करेगी अकाली दल
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल आगामी आठ नवंबर को पंजाब विधानसभा सत्र में एक प्रस्ताव पेश करेगी, जिसमें 1984 के सिख नरसंहार के आरोपी जगदीश टाइटलर और दूसरे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी और गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
Akali Dal would move a resolution in upcoming Punjab Assembly session on Nov 8, demanding arrest of Jagdish Tytler & other Congressmen responsible for the 1984 Sikh massacre & action against Gandhi family at whose instance it was conducted: SAD chief Sukhbir Singh Badal (05.11) pic.twitter.com/tnqA5N7nN3
— ANI (@ANI) November 5, 2021
जगदीश टाइटलर पर ये हैं आरोप
बता दें 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में करीब 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. दिल्ली में ही करीब 2500 से अधिक लोग मारे गए थे. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी लोग मारे गए थे. हालांकि दिल्ली के कैंट इलाके में आपराधिक षड्यंत्र रचने, हिंसा कराने और दंगा भड़काने में सज्जन कुमार को दोषी पाया गया. सज्जन कुमार जेल में बंद हैं, जबकि जगदीश टाइटलर पर आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)