Punjab Politics: कांग्रेस ने जब से जगदीश टाइटलर (Jagdish Tytler) को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम में शामिल किया गया है तब से ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको कांग्रेस निशाने पर है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने एलान किया है कि अकाली दल पंजाब के आगामी विधानसभा सत्र में आठ नवंबर को जगदीश टाइटलर से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश करेगी. उनकी पार्टी टाइटलर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सोमवार को ये प्रस्ताव पेश करेगी.


8 नवंबर को प्रस्ताव पेश करेगी अकाली दल
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अकाली दल आगामी आठ नवंबर को पंजाब विधानसभा सत्र में एक प्रस्ताव पेश करेगी, जिसमें 1984 के सिख नरसंहार के आरोपी जगदीश टाइटलर और दूसरे कांग्रेसियों की गिरफ्तारी और गांधी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. 






जगदीश टाइटलर पर ये हैं आरोप
बता दें 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगों में करीब 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. दिल्ली में ही करीब 2500 से अधिक लोग मारे गए थे. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी लोग मारे गए थे. हालांकि दिल्ली के कैंट इलाके में आपराधिक षड्यंत्र रचने, हिंसा कराने और दंगा भड़काने में सज्जन कुमार को दोषी पाया गया. सज्जन कुमार जेल में बंद हैं, जबकि जगदीश टाइटलर पर आरोप अभी साबित नहीं हुए हैं.


ये भी पढ़ें


क्या पंजाब में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू


Bihar Politics: नीतीश कुमार बोले- बचने नहीं चाहिए शराबबंदी कानून से खिलवाड़ करने वाले, कड़ी कार्रवाई करें