Punjab News: ‘2 भाईचारों में दंगा फसाद हो जाए तो माहौल खराब’ जानें जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने क्यों कही ये बात
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि पंजाब में अमन व शांति बरकरार है. यहां कोई माहौल खराब नहीं है.
Punjab News: पंजाब में शुक्रवार को बैसाखी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंची थी. इस मौके पर सिख कोम को संदेश देते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिख संगत बड़ी संख्या में बैसाखी का त्योहार मानाने के लिए पहुंची है. सिखों में जो समर्पण की भावना है वो किसी में नहीं है.
जत्थेदार ने पंजाब के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि पंजाब में अमन व शांति बरकरार है. यहां कोई माहौल खराब नहीं है. माहौल उस प्रदेश में खराब होता है जहां दंगे हो गए हों. पंजाब में कुछ नहीं हुआ, ना तो आपस में किसी की तकरार हुई और ना ही सरकार के साथ किसी की तरकार हुई, फिर भी पंजाब को गड़बड़ी वाला प्रदेश कहा जा रहा है.
पंजाब शूरवीर योद्धाओं की धरती
पंजाब को शूरवीर योद्धाओं की धरती की धरती बताते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि उस प्रदेश के हालात खराब होते है जहां दो भाईचारों में दंगा फसाद हो जाए या फिर टकराव हिंसक रूप धारण कर लें, तो उसे कहते है कि प्रदेश के हालात खराब हो गए. पंजाब में ऐसा कुछ ना होने के बावजूद पंजाब को हिंदूस्तान का गड़बड़ी वाला प्रदेश कहा जा रहा है. जिन प्रदेशों में हालात खराब हुए है उनको छोड़कर पंजाब को गड़बड़ी वाला प्रदेश कहा जा रहा है. जत्थेदार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां सब शांति है, मैं संगत को कहना चाहता हूं लापहरवाही नहीं बरतनी, पर बेपरवाही हमारे अंदर रहनी चाहिए. इसलिए संगत गुरू का अमृत छकें और गुरु का आर्शिवाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे.
धामी ने लगाए आरोप
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सिख संगत को बैसाखी की बधाई देते हुए कहा कि गुरु पंथ तोड़ने के लिए बड़ा जोर लगाया जा रहा है. सियासी ताकते पांच साल के लिए होती है, पर मैं कहना चाहता हूं कि सतगुरु से टकराव करने वाले हमेशा मुंह की खाते रहे है.